Edited By Priyesh Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- इमरान खान ने फिर भारत के खिलाफ उगला जहर, नेपाल चीन से हालिया सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा
- इमरान ने भारत को विस्तारवादी रणनीति अपनाने वाला देश बताया, मोदी सरकार की तुलना नाजियों से की
- अपने ही देश में कोरोना के कहर को रोकने में बुरी तरह नाकाम हुए हैं इमरान खान, जनता का ध्यान भटकाने की कर रहे कोशिश
इस्लामाबाद
कोरोना संकट के वक्त जब दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष इस चुनौती से निपटने में अपनी ऊर्जा लगा रहे हैं तब पाक पीएम इमरान खान अपना समय भारत विरोधी प्रॉपेगैंडा फैलाने में लगा रहे हैं। उन्होंने नेपाल और चीन के साथ चल रहे ताजा सीमा विवादों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
मोदी सरकार की नाजीवाद से की तुलना
इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा कि हिदुत्ववादी मोदी सरकार की अभिमानी विस्तारवादी नीतियां नाजी विचारधारा के समान है। भारत अपने पड़ोसियों के लिए भी खतरा बन रहा है। नागरिकता कानून के माध्यम से बांग्लादेश नेपाल-चीन के साथ सीमा विवाद और पाकिस्तान को झूठे सैन्य ऑपरेशन करने की धमकी दे रहा है।
भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर यह बोला
दूसरे ट्वीट में इमरान ने लिखा, ‘यह सब जम्मू-कश्मीर के ‘अवैध कब्जे’ जो चौथे जिनेवा कन्वेंशन के तहत युद्ध अपराध है और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर दावा करने के बाद हो रहा है। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि फासीवादी मोदी सरकार न केवल भारत में अल्पसंख्यकों के लिए खतरा है क्योंकि उनके साथ दोयम दर्जे के नागरिक के तौर व्यवहार होता है बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा है।’
भारत के खिलाफ पहले भी बोल चुके हैं इमरान
इमरान खान जब-तब भारत विरोधी ट्वीट करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि कश्मीर पर मोदी की आरएसएस- प्रेरित नीति साफ है। ‘अवैध रूप से छीने गए क्षेत्र’ में कश्मीरियों को अपना फैसला लेने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इमरान ने आरोप लगाया था कि कश्मीर में रह रहे लोगों के साथ मोदी सरकार अमानवीय रवैया अपना रही है उन्हें शक्तिशाली ताकतों से दबाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत ने वैश्विक मंचों पर दो टूक स्पष्ट किया है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हमारा आंतरिक मामला है लिहाजा इस पर कोई देश सवाल न उठाए।
भारत विरोधी ट्वीट का रेकॉर्ड बनाने में लगे हैं इमरान, कोरोना संकट में भी कश्मीर का राग
ग्लोबल टेररिस्ट को शरण देने वाले इमरान को नहीं शर्म
अजहर मसूद से लेकर हाफिज सईद जैसे ग्लोबल टेररिस्ट को शरण देने वाले और आतंकियों को पालपोश कर भारत भेजने की साजिश करने वाला पाक उलटे नई दिल्ली पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगा रहा है। इमरान ने अपने ट्वीट में भारत पर कश्मीर में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया और यह तक कहा कि इससे दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए वह पाकिस्तान के खिलाफ फाल्स फ्लैग ऑपरेशन कर रहा है।
Eid Mubarak: मोदी ने इमरान को छोड़कर बाकी मुस्लिम राष्ट्रों के प्रमुखों को दी बधाई
घर में फेल लेकिन भारत के खिलाफ बयानवीर
कोरोना संकट के बीच अगर इमरान खान का हाल देखें तो वह खुद ऐसी स्थिति में नहीं जो कोई कड़े फैसले ले सकें। लॉकडाउन के दौरान उलेमाओं के आगे घुटने टेककर मस्जिद के दरवाजे खोल देने वाले इमरान भारत के सामने शेर बन रहे हैं। इतना ही नहीं बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित बाल्टिस्तान में चल रहा आंदोलन हो या फिर आर्थिक संकट या कोरोना से उपजे भयावह हालात पाकिस्तान के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इमरान के सोशल मीडिया हैंडल का विश्लेषण किया गया है जिसमें पाया गया है कि उनका 90 फीसदी ट्वीट भारत पर केंद्रित रहता है जिसमें वह सिर्फ भारत के खिलाफ नफरत उगलते हैं।