नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
PoK में जाकर बौखलाए अफरीदी
जैसे ही सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी के पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में जाकर उनके इस ऊलजुलूल बयान के वीडियो वायरल हुए तो भारत की ओर से आम लोगों मोर्चा संभालकर पाकिस्तान को उसके गिरेबान में झांकने की सलाह दी।
युवराज सिंह बोले अफरीदी के कॉमेंट से निराश हूं
युवराज ने अफरीदी की इस हरकत पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शाहिद अफरीदी ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर जो कॉमेंट किया उससे बहुत दुखी हुआ हूं। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं उस शख्स के बारे में ऐसे शब्द कभी स्वीकार नहीं करूंगा, जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया है।’
युवी बोले- दोबारा नहीं करूंगा उनकी मदद
मैंने मानवता के लिए आपकी प्रार्थना पर लोगों से अपील की थी। लेकिन अब ऐसा दोबारा नहीं होगा। जय हिंद’
युवराज सिंह बोले- अफरीदी की बातें सुनकर दुख हुआ
अपनी हद में रहें शाहिद अफरीदी: हरभजन सिंह
इससे पहले सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अफरीदी के इस कॉमेंट पर अपना पक्ष रखा था। भज्जी ने कहा कि मैंने और युवराज ने मानवता के लिए अफरीदी फाउंडेशन के लिए लोगों से दान देने की अपील की थी। लेकिन उनके ऐसे विचार सुनकर दुख पहुंचा है और अब उनसे जो दोस्ती थी वह यहीं खत्म हो गई।
39 वर्षीय भज्जी ने कहा कि अफरीदी को अपनी हद में रहना चाहिए। हमने मानवता के लिए उनके फाउंडेशन के लिए लोगों से दान देने की अपील की थी लेकिन अब भविष्य में उनके लिए हम दोबारा कभी ऐसान नहीं कर पाएंगे।
भज्जी बोले- अफरीदी ने अपना रंग दिखाया अब नहीं रही दोस्ती
इस स्टार ऑफ स्पिनर ने इंडिया टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट ‘स्पोर्ट्स तक’ पर लाइव चैट के दौरान कहा, ‘उन्हें (अफरीदी को) अपने देश के हालात पर चिंता करनी चाहिए। उन्हें कश्मीर और हमारे प्रधानमंत्री पर बोलने का हक नहीं है। अब इस घटना के बाद यह साफ है कि मेरे और अफरीदी के बीच कोई दोस्ती बची है। उन्होंने कल अपनी हदें पार कर दीं।’
अफरीदी के कॉमेंट के बाद फैन्स ने हरभजन-युवराज को घेरा
बता दें इससे पहले अफरीदी के इस शर्मनाक कॉमेंट के बाद भारतीय फैन्स ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह को खासतौर से घेरा था। इन दोनों खिलाड़ियों ने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए लोगों से दान करने की अपील वाला वीडियो बनाया था। भारतीय फैन्स तभी से इसे लेकर नाराज थे क्योंकि उन्हें अफरीदी के इस व्यवहार की पहले ही भनक थी। अतीत में भी वह भारत के अभिन्न अंग कश्मीर और पीएम मोदी को लेकर अपने घिनौने विचार प्रदर्शित करते रहे हैं।
अफरीदी, इमरान और बाजवा सब जोकर: गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अफरीदी को करारा जवाब देने में देर नहीं की। गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं। ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो।’
गंभीर बोले- ये लोग जहर ही उगल सकते हैं
गंभीर ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा, ‘अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं, जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?’
ट्वीट कर गौतम गंभीर बोले- इमरान, बाजवा और अफरीदी हैं जोकर
Shikhar-Dhawan
कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा: शिखर धवन
चेतन चौहान बोले- अपने मुल्क की चिंता करें अफरीदी
पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने एक टीवी चैनल पर कहा कि शाहिद अफरीदी को ऐसे बयान देने से पहले अपनी और अपने मुल्क की हालत देखनी चाहिए। उनके मुल्क में लोगों के पास रोटी नहीं है। अल्पसंख्यकों पर वहां लगातार अत्याचार हो रहे हैं और वह मुल्क उस मुल्क के लोगों की झूठी चिंता न करे जो उनसे कई गुना आगे है और जहां अमन और भाईचारा मौजूद है।
रेकमेंडेड खबरें
मेट्रो सेवाएं 31 मई तक और बंद रहेंगीःDMRC
गर्भवती और बच्चे को इस तरह फ्लू से बचाएं
डीजे रंधावा संग पार्टी, डाउनलोड करें Gaana
लॉकडाउन: बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर 7 दिन में दरभंगा पहु..
Lockdown 4.0: केंद्र सरकार ने जारी कर दी गाइडलाइंस, जानें 18..
लॉकडाउन-4 में क्या है नया, यहां जानिए सबकुछ
लॉकडाउन-4 को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन्स, ऐसे..
वैज्ञानिक अध्ययन में दावा, वुहान बाजार के जानवरों से नहीं फै..
24 घंटे में यूपी में मिले कोरोना के रेकॉर्ड 213 मरीज, 4300 क..
Lockdown 4.0: हॉटस्पॉट इंदौर में क्लिनिक खोलने की तैयारी
शाओमी के धांसू स्मार्टफोन पर ₹5499 तक की छूट, लिमिटेड पीरियड..
7-सीट वाली ‘छोटी’ कार Renault Triber पर 40 हजार तक की बचत
RRB ALP, टेक्नीशियन के उम्मीदवारों को नहीं मिली नियुक्ति, #आ..
मेरा चेहरा बहुत बदल गया है, लोग सोचते हैं कि मैं समलैंगिक हू..
मैं खुद को हर महिला से आकर्षित महसूस कर रहा हूं, मुझे क्या क..