कश्मीर और पीएम मोदी पर शाहिद अफरीदी का कॉमेंट, भारतीय क्रिकेटरों ने दिया करारा जवाब


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

क्रिकेट जगत से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और चेतन चौहान (Chetan Chauhan) ने अफरीदी की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की।

PoK में जाकर बौखलाए अफरीदी

NBT

जैसे ही सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी के पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में जाकर उनके इस ऊलजुलूल बयान के वीडियो वायरल हुए तो भारत की ओर से आम लोगों मोर्चा संभालकर पाकिस्तान को उसके गिरेबान में झांकने की सलाह दी।

युवराज सिंह बोले अफरीदी के कॉमेंट से निराश हूं

NBT

युवराज ने अफरीदी की इस हरकत पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शाहिद अफरीदी ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर जो कॉमेंट किया उससे बहुत दुखी हुआ हूं। एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं उस शख्स के बारे में ऐसे शब्द कभी स्वीकार नहीं करूंगा, जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया है।’

युवी बोले- दोबारा नहीं करूंगा उनकी मदद

NBT

मैंने मानवता के लिए आपकी प्रार्थना पर लोगों से अपील की थी। लेकिन अब ऐसा दोबारा नहीं होगा। जय हिंद’

युवराज सिंह बोले- अफरीदी की बातें सुनकर दुख हुआ

अपनी हद में रहें शाहिद अफरीदी: हरभजन सिंह

NBT

इससे पहले सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अफरीदी के इस कॉमेंट पर अपना पक्ष रखा था। भज्जी ने कहा कि मैंने और युवराज ने मानवता के लिए अफरीदी फाउंडेशन के लिए लोगों से दान देने की अपील की थी। लेकिन उनके ऐसे विचार सुनकर दुख पहुंचा है और अब उनसे जो दोस्ती थी वह यहीं खत्म हो गई।

39 वर्षीय भज्जी ने कहा कि अफरीदी को अपनी हद में रहना चाहिए। हमने मानवता के लिए उनके फाउंडेशन के लिए लोगों से दान देने की अपील की थी लेकिन अब भविष्य में उनके लिए हम दोबारा कभी ऐसान नहीं कर पाएंगे।

भज्जी बोले- अफरीदी ने अपना रंग दिखाया अब नहीं रही दोस्ती

NBT

इस स्टार ऑफ स्पिनर ने इंडिया टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट ‘स्पोर्ट्स तक’ पर लाइव चैट के दौरान कहा, ‘उन्हें (अफरीदी को) अपने देश के हालात पर चिंता करनी चाहिए। उन्हें कश्मीर और हमारे प्रधानमंत्री पर बोलने का हक नहीं है। अब इस घटना के बाद यह साफ है कि मेरे और अफरीदी के बीच कोई दोस्ती बची है। उन्होंने कल अपनी हदें पार कर दीं।’

अफरीदी के कॉमेंट के बाद फैन्स ने हरभजन-युवराज को घेरा

NBT

बता दें इससे पहले अफरीदी के इस शर्मनाक कॉमेंट के बाद भारतीय फैन्स ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह को खासतौर से घेरा था। इन दोनों खिलाड़ियों ने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए लोगों से दान करने की अपील वाला वीडियो बनाया था। भारतीय फैन्स तभी से इसे लेकर नाराज थे क्योंकि उन्हें अफरीदी के इस व्यवहार की पहले ही भनक थी। अतीत में भी वह भारत के अभिन्न अंग कश्मीर और पीएम मोदी को लेकर अपने घिनौने विचार प्रदर्शित करते रहे हैं।

अफरीदी, इमरान और बाजवा सब जोकर: गौतम गंभीर

NBT

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अब सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अफरीदी को करारा जवाब देने में देर नहीं की। गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं। ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो।’

गंभीर बोले- ये लोग जहर ही उगल सकते हैं

NBT

गंभीर ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा, ‘अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं, जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?’

ट्वीट कर गौतम गंभीर बोले- इमरान, बाजवा और अफरीदी हैं जोकर

Shikhar-Dhawan

NBT

कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा: शिखर धवन

चेतन चौहान बोले- अपने मुल्क की चिंता करें अफरीदी

NBT

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने एक टीवी चैनल पर कहा कि शाहिद अफरीदी को ऐसे बयान देने से पहले अपनी और अपने मुल्क की हालत देखनी चाहिए। उनके मुल्क में लोगों के पास रोटी नहीं है। अल्पसंख्यकों पर वहां लगातार अत्याचार हो रहे हैं और वह मुल्क उस मुल्क के लोगों की झूठी चिंता न करे जो उनसे कई गुना आगे है और जहां अमन और भाईचारा मौजूद है।

Web Title shahid afridi comments on pm modi and kashmir indian cricketers give solid reply to him (News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here