Home Breaking News कोरोना: आबादी और टेस्ट के अनुपात में यूपी पिछड़ा, टॉप-10 राज्यों में नौवें नंबर पर

कोरोना: आबादी और टेस्ट के अनुपात में यूपी पिछड़ा, टॉप-10 राज्यों में नौवें नंबर पर

0
कोरोना: आबादी और टेस्ट के अनुपात में यूपी पिछड़ा, टॉप-10 राज्यों में नौवें नंबर पर

[ad_1]

Corona News UP आबादी के मुताबिक कोरोना जांच (Corona test in UP) में यूपी पिछड़ गया है। प्रदेश में कुल 22 टेस्टिंग (Covid testing lab) लैब हैं। ज्यादातर की क्षमता 300 टेस्ट तक की है। ऐसे में 23 करोड़ आबादी की स्क्रीनिंग मुश्किल काम है।

Edited By Sudhakar Singh | नवभारत टाइम्स | Updated:

फाइल फोटोफाइल फोटो

जीशान रायिनी, लखनऊ

आबादी के अनुपात में कोरोना की जांच करने में यूपी फिसड्डी साबित हुआ है। प्रदेश में अब तक महज 0.11% आबादी का ही कोरोना टेस्ट हुआ है। यूपी से नीचे सिर्फ बिहार है जहां 0.06% अबादी की ही जांच की गई है। इतनी कम जांच के बावजूद संक्रमण के लिहाज से टॉप टेन प्रदेशों में यूपी सातवें नंबर पर है।

अमेरिका और यूरोपीय देशों से तुलना करें तो अब तक भारत में स्क्रीनिंग के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग शुरू हो जानी चाहिए पर ऐसा नहीं हो रहा है। यूपी की ही बात करें तो यहां अब भी स्क्रीनिंग की जगह कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जांच हो रही है। यानी जो मरीज मिला उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। जहां अधिक संख्या में मरीज मिले उस इलाके के आसपास के घरों से सैंपल लिए जाते हैं। रैंडम जांच न होने के कारण बहुत से एसिम्प्टमैटिक लोग संक्रमण फैला रहे हैं। इस बारे में न तो एसिम्प्टमैटिक व्यक्ति को पता चल रहा है न ही प्रशासन को।

NBT

आबादी भी बड़ी चुनौती

यूपी में पीसीआर बेस्ड यानी लैब में ही जांच हो रही है। एंटी बॉडी किट के नतीजे गड़बड़ आने के बाद उस पर रोक लगा दी गई है। पूरे प्रदेश में कुल 22 ही लैब हैं, जिनमें से ज्यादातर की क्षमता 300 टेस्ट तक की है। सिर्फ केजीएमयू, पीजीआई व अन्य कुछ लैबें हैं जहां रोजाना 1000 जांचें हो रही हैं। ऐसे मे 23 करोड़ आबादी की स्क्रीनिंग करना बहुत मुश्किल है। पूल टेस्टिंग शुरू होने से थोड़ी तेजी आई है, लेकिन वह भी काफी नहीं है।

स्टेट नोडल अफसर डॉ विकासेंदु अग्रवाल का कहना है, ‘हम प्रयासरत है, पूल टेस्टिंग से हमने जांच की गति को बढ़ाया है। पहले 14 लैब थीं अब 22 हैं और लैब बढ़ाई जा रही है।’

Web Title up fails in population test ratio of corona nineth ranking in top 10 states(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here