Home Breaking News कोरोना के हालात सामान्य होने पर शुरू की जाएंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स: हरदीप सिंह पुरी

कोरोना के हालात सामान्य होने पर शुरू की जाएंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स: हरदीप सिंह पुरी

0
कोरोना के हालात सामान्य होने पर शुरू की जाएंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स: हरदीप सिंह पुरी

[ad_1]

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि जैसे ही कोविड-19 से थोड़ी स्थिति सामान्य होती है, वैसे ही केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर विचार करेगी। पुरी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि हमें यह भी देखना होगा कि कौन देश अपने यहां बाहर से लोगों को आने की अनुमति देता है।

उन्होंने यह भी कहा कि वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इन विमानों से लोग उस देश में जा सकते हैं, जहां किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छह मई के बाद से अब तक वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों से 312 उड़ानों के जरिये 57,000 नागरिकों को वापस लाया गया है।

लॉकडाउन के दो महीने बाद 25 मई को घरेलू उड़ान सेवा शुरू हुई थी। इसके लिए कई तरह के सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। हवाई अड्डे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग होती है और उनके सामान को भी सेनेटाइज किया जाता है।

कनाडा और अमेरिका के लिए संचालित होंगी 75 उड़ानें
एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका और कनाडा के लिए 75 उड़ानों को संचालित करेगी। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एयर इंडिया वंदे भारत मिशन के तहत 9 जून से 30 जून के बीच 75 उड़ानों की संचालन करेगी।

यह उड़ानें अमेरिका और कनाडा में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए संचालित होंगी। इन विमानों के लिए टिकटों की बुकिंग एयर इंडिया का वेबसाइट पर पांच जून की शाम से कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों में फंसे 57,000 से अधिक भारतीयों को अब तक वापस लाया जा चुका है। इस समय खाड़ी देशों से लोगों को लाया जा रहा है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here