देश के कोरोना फ्री राज्य सिक्किम (Coronavirus Free Sikkim) में 15 जून से स्कूल-कॉलेज दोबारा से खोले जाएंगे। इस दौरान नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगाई जाएंगी जबकि नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

Edited By Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सिक्किम शिक्षा मंत्री
हाइलाइट्स

  • कोरोना संकट के बीच सिक्किम सरकार ने 15 जून से स्कूल और शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला किया
  • कोरोना मुक्त सिक्किम स्कूल खोलने वाला देश का पहला राज्य होगा, नौवीं से 12वीं तक की कक्षा होंगी शुरू
  • शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि बड़ी कक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं के महत्व को देखते हुए लिया फैसला

गंगटोक

कोरोना संकट (Coronavirus Distress) के बीच सिक्किम सरकार ने 15 जून से स्कूल और शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला किया है। कोरोना मुक्त सिक्किम स्कूल खोलने वाला देश का पहला राज्य होगा। राज्य के शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि यह फैसला बड़ी कक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं के महत्व को देखते हुए लिया गया है।

सिक्किम के शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया, ‘हम सभी स्कूल और कॉलेज 15 जून से दोबारा खोल रहे हैं। हम नौंवी से 12वीं के साथ स्कूल शुरू करेंगे जबकि नर्सरी से आठवीं तक की क्लासेस अभी रद्द रहेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए स्कूलों में सुबह की प्रार्थना की इजाजत नहीं है।’ उन्होंने बताया कि आठवीं तक कक्षाएं अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

बाकी क्लासेस के लिए सिक्किम में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था भी जारी रहेगी। शिक्षा मंंत्री ने बताया कि सालाना परीक्षाएं फरवरी 2021 तक के लिए टाल दी गई हैं, जिससे अध्ययन पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके। इसी के साथ शनिवार को भी स्कूल खोले जाएंगे। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दो शिफ्टों में चलेंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करना जरूरी होगा।

Web Title coronavirus free state sikkim to reopen schools colleges from 15th june(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here