
पिछले कुछ दिनों से देश विदेश में जेसीबी मशीन सोशल मीडिया, यूट्यूब और इंटरनेट पर काफी तलाशी गयी। लोगों ने इसे इतनी बार देखा और खोजा कि यह खबर और जेसीबी वायरल हो गयी। इतना ही नहीं जेसीबी बनाने वाली कंपनी ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडिल से लोगों को धन्यवाद दिया कि आप लोगों ने बिना किसी स्वार्थ के हमारे प्रोडक्ट की इतना प्रचार किया। हम आपके आभारी हैं।
इस बारे में यह भी चर्चा में है कि एक नेता ने यह कह दिया कि भारत में रहने वाले लोगों के पास कोई काम नहीं है इसलिये जहां भी जेसीबी से खुदाई हो रही होती है वहां लोग भारी तादाद में खड़ेे हो जाते है। तभी से जेसीबी ट्रेडिंग में आ गयी। सोशल मीडिया पर मीम शुरू हो गये। यह भी कहा जाता है कि दक्षिण भारत में एक पढ़े लिखे इंजीनियर लड़के ने अपने घर वालों से यह जिद की कि वो कार या घोड़ी पर नहीं बल्कि जेसीबी पर चढ़कर दुल्हन को लेने जायेगा। पहले तो घर वालों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन हार कर जेसीबी को दुल्हन की तरह सजाया गया। उसी पर सवाद हो कर युवक अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लेने अपनी ससुराल गया।
जेसीबी से जुड़ी एक और खबर चर्चा में पिछले महीने के आखिर में जवां दिलों की धड़कन ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक जेसीबी पर खडे हो कर फोटो सेशन कराया और अपने ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट कर दिया फिर क्या था। लोगों ने सनी लियोनी को देखने के लिये इटरनेट पर जेसीबी को वायरल कर दिया।
भोजपुरी गायक सनी दुलरुआ ने भी जेसीबी पर गाना जेसीबी से खोदवाना है गाया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है। इसी तर्ज पर भोजपुरी फिल्मों के हीरो और गायक खेसारी लाल ने भी रोमांटिक सांग पिया कोड़ेला जेसीबी नियन लांच किया है। इस गीत में खेसारी के साथ चांदनी सिंह भी रोमांटिक मूड में दिखाई देंगी।