डेविड गॉवर को सौरभ गांगुली में नजर आता है आईसीसी का भविष्य, बोले- हर कौशल में माहिर


Edited By Nityanand Pathak | पीटीआई | Updated:

सौरभ गांगुली
हाइलाइट्स

  • सौरभ गांगुली की कप्तानी का हर कोई दीवाना था और अब उनकी प्रशासक के तौर पर तारीफ होती है
  • दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए कभी खौफ गांगुली फिलहाल बीसीसीआई प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हैं
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर का कहना है कि वह आईसीसी प्रमुख बनते हैं तो अच्छा होगा
  • उनका मानना है कि उनके पास भविष्य में वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने के लिए जरूरी समझ है

नई दिल्ली

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर (David Gower) का मानना है कि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नेतृत्व करने के लिए जरूरी ‘राजनीतिक कौशल’ है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में खुद को पहले ही साबित कर दिया है जो ‘बहुत कठिन काम’ है। गॉवर दुनिया के सबसे कलात्मक बाएं हाथ के बल्लेबाजों में एक माने जाने वाले गांगुली के नेतृत्व क्षमता से प्रभावित है। उनका मानना है कि उनके पास भविष्य में वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने के लिए जरूरी समझ है।

गॉवर ने ‘ग्लोफैंस’ के चैट कार्यक्रम ‘क्यू20’ से पहले कहा, ‘मैंने इतने वर्षों में जो कुछ सीखा है, वह यह है कि बीसीसीआई का संचालन करने के लिए अपके पास कई तरह का कौशल और समझ होने चाहिए। उनकी (गांगुली) जैसी प्रतिष्ठा होना (बोर्ड के लिए) बहुत अच्छी शुरुआत है, लेकिन आपको एक बहुत ही विनम्र राजनीतिज्ञ होने की जरूरत है।’

बीसीसीआई का काम मुश्किल होता है

उन्होंने कहा, ‘लाखों चीजों पर आपका नियंत्रण होना चाहिए।’ गॉवर ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद विश्व क्रिकेट में सबसे मुश्किल कामों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘जाहिर है आपको काफी जिम्मेदार होना होगा, भारत में इस खेल के एक अरब से ज्यादा प्रशंसक हैं।’ गॉवर ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के लिए राजनीतिक समझ जरूरी है और उन्हें लगता है कि गांगुली इसके लिए सही है।

उन्होंने कहा, ‘वह शानदार इंसान है और उनके के पास राजनीतिक क्षमता है। उनका रवैया सही है और चीजों को साथ रख सकते हैं। वह अच्छा काम करेंगे। अगर आप बीसीसीआई प्रमुख के रूप में अच्छा काम करते हैं, तो कौन जानता है भविष्य में क्या हो?’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here