Home Breaking News दिल्ली सरकार ने विमान में सफर करने वालों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की, आरोग्य सेतु ऐप होगा जरूरी

दिल्ली सरकार ने विमान में सफर करने वालों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की, आरोग्य सेतु ऐप होगा जरूरी

0
दिल्ली सरकार ने विमान में सफर करने वालों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की, आरोग्य सेतु ऐप होगा जरूरी

[ad_1]

सोमवार से देश में दो महीने बाद विमान यात्रा शुरू हो गई है. हालांकि पहले दिन कई फ्लाइट्स रद्द होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

लॉकडाउन 4.0 में ढील देते हुए सरकार ने सोमवार के घरेलू उड़ानों को चलाने पर मंजूरी दी. हालांकि कोरोना वायरस के खतरे के चलते विमानों में अब सफर करना पहले जैसा नहीं रहा है. दिल्ली सरकार ने भी विमान सफर करने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन्स जारी की है. दिल्ली सरकार ने घरेलू उड़ानों, ट्रेन और अंतर-राज्यीय बस के यात्रियों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने, मास्क लगाने और हैंड सेनिटाइजर लेकर चलने को कहा है.

दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू उड़ानें दोबारा शुरू होने के साथ अधिकारियों ने कहा कि उड़ानों से दिल्ली आने वाले यात्रियों में लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्हें क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. अपने आदेश में दिल्ली सरकार ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें.

हालांकि विमान यात्रा के शुरू होने के पहले दिन ही कई यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. देश भर में सोमवार को कई उड़ानें रद्द भी कर दी गईं. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 82 उड़ानें – आने और जाने वालीं- रद्द कर दी गई हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्य जहां देश के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डे हैं, वे अपने राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण मामले बढ़ने का हवाला देकर हवाईअड्डों से घरेलू विमान सेवा शुरू करने के लिए इच्छुक नहीं हैं. पश्चिम बंगाल ने विमान सेवा शुरू करने की अनुमति देने के नागर विमानन मंत्रालय के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया.

देश में दो महीने बाद फिर से शुरू हुईं घरेलू विमान सेवाएं, आज पहले दिन रद्द हुईं 82 फ्लाइट्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here