Home Breaking News देश भर में ईद आज, कोरोना लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील

देश भर में ईद आज, कोरोना लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील

0
देश भर में ईद आज, कोरोना लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील

[ad_1]

Edited By Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

भारत में आज मनाई जाएगी ईदभारत में आज मनाई जाएगी ईद
हाइलाइट्स

  • देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जाएगा, लॉकडाउन के बीच इस बार ईद पर वह रौनक नहीं दिखेगी
  • मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों से एक-दूसरे से गले ना मिलने की अपील
  • रमजान महीने में 30 दिन रोजा रखने के बाद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जाता है

नई दिल्ली

देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जाएगा। कोरोना लॉकडाउन के बीच इस बार ईद पर वह रौनक नहीं दिखेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों से एक-दूसरे से गले ना मिलने की अपील की जा रही है। बता दें कि रमजान महीने में 30 दिन रोजा रखने के बाद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इससे पहले दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने रविवार को ईद का चांद दिखने की पुष्टि की।

दिल्ली के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे ईद मनाते समय सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियम पर अमल के साथ-साथ लॉकडाउन नियमों का पालन करें। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि चांद दिख गया है और सोमवार को ईद मनायी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों से एक-दूसरे को गले लगाने और हाथ मिलाने से बचने के लिए कहा है।’

सादगी से मनाई जाएगा त्योहार

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सादगी से ईद मनाने और गरीब लोगों व अपने पड़ोसियों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण ईद की नमाज पारंपरिक तौर पर अदा नहीं की जा सकेगी, लेकिन लोगों समझना चाहिए कि केवल सावधानी बरतने से ही वायरस को हराया जा सकता है।’

घर पर रहकर नमाज पढ़ने की अपील

कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू हैं और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है।

खाड़ी देशोें में रविवार को मनी थी ईद

ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है, जो रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है। सऊदी अरब, यूएई समेत खाड़ी देशों में चांद देखकर 24 मई को ईद मनाई गई जबकि भारत में 24 मई को ईद का चांद दिखाई दिया जिसके बाद 25 मई को ईद का त्योहार मनाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here