Edited By Alok Bhadouria | नवभारत टाइम्स | Updated:

सांकेतिक तस्‍वीर
हाइलाइट्स

  • सोमवार को यूपी के फतेहपुर में तीन युवकों को अपने दोस्‍त की गर्दन काट कर हत्‍या करने के आरोप में अरेस्‍ट किया गया
  • इन पर आरोप है कि इन्‍होंने मलवां थानाक्षेत्र के चक्‍की गांव में प्रदीप कुमार पासवान की गर्दन काटकर हत्‍या कर दी
  • गांववालों ने बताया था कि कुछ दिनों पहले मृतक ने एक आरोपी की पत्‍नी के साथ छेड़छाड़ की थी, यह उसी का बदला है

फतेहपुर

यूपी के फतेहपुर जिले में रविवार को आपसी विवाद में तीन युवकों ने पड़ोस में रहने वाले युवक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। 24 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी प्रशांत वर्मा के अनुसार, मरने वाला युवक और हत्यारोपित एक ही बिरादरी के हैं और आपस में दोस्‍त थे। हत्या की वजह छेड़छाड़ बताई जाती है।

पुलिस के अनुसार, मलवां थानाक्षेत्र के चक्की गांव में रविवार को प्रदीप कुमार पासवान (22) खेतों में गया था। वह काफी देर तक नहीं लौटा तो पिता को चिंता हुई। तलाश की गई तो खेत में ही एक झोपड़ी में प्रदीप का खून से लथपथ शव मिला। उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियां भी कटी हुई थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। जांच में पता चला कि प्रदीप ने कुछ समय पहले कथित तौर पर रजोल की पत्नी से छेड़छाड़ की थी। रजोल ने ग्रामीणों से कहा था कि वह प्रदीप से इसका बदला लेगा।

पूछताछ में जुर्म कबूल किया आरोपियों ने

कुछ लोगों ने हत्या के दिन रजोल को कुल्हाड़ी के साथ देखने का दावा भी किया। इन तथ्‍यों के आधार पर पुलिस ने रजोल और उसके दो साथियों विक्रम और संजय को सौरा इंडस्ट्रियल एरिया से हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल किया। सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ईंट पर रखकर काटी गई गर्दन

मलवां एसएचओ शेर सिंह राजपूत के अनुसार, ‘ऐसा लगता है कि मृतक की गर्दन ईंट पर रखकर सिर काटा गया। मौके से खून से सनी हुई ईंट भी बरामद हुई है। मृतक के पिता आगरा में टीचर हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह भी घर पर ही मौजूद थे।’

(पीटीआई के इनपुट के साथ)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here