Updated : 16 May 2020 05:27 PM (IST)
बिहार के सहरसा के रहने वाले आरपी यादव और उनके अन्य साथियों की कहानी जो हरियाणा के झज्जर से एक ट्रक में बैठकर दिल्ली बॉर्डर तक आए थे। ट्रक वाले को 20 लोगों ने ₹20,000 दिए थे ट्रक वाले ने कहा था कि हम आपको बिहार तक लिए चलेंगे लेकिन दिल्ली बॉर्डर में दाखिल होते ही पुलिस वालों ने इन लोगों को ट्रक से उतार दिया और ट्रक को वापस भेज दिया। ऐसे में वह ₹20,000 भी गए और अब ये लोग सड़क पर हैं। इन लोगों का कहना है कि अब यहां नहीं रुकेंगे क्योंकि अब हमारे सब्र का बांध टूट गया है क्योंकि हर बार तारीख मिल जाती है अब काम काज है नहीं। इनका कहना है कि अब हम जिंदा घर पहुंचे यह हमारी लाश पहुंचे लेकिन अब हम यहां नहीं रुकेंगे