महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,250 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मरीजों की संख्या 39,297 हुई , 65 लोगों की मौत के साथ ही यह वायरस यहां 1,390 लोगों की जान ले चुका है। 2,250 मामलों से 1372 मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मुंबई में कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब 23935 है, जिसमें 841 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी है।
मुंबई में कोरोना का हॉटस्पॉट बने धारावी में बुधवार को 25 नये मामले सामने आये जिससे क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1378 हो गयी है । बीएमसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के माटुंगा लेबर कॉलोनी में छह मामले सामने आये हैं।
With 2,250 new ccoronavirus patients, the tally of cases in Maharashtra rises to 39,297, 65 fresh deaths take toll to 1,390: Health Official
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2020
अधिकारी ने बताया कि एशिया के इस सबसे बड़े झुग्गी बस्ती में मंगलवार से अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं है । क्षेत्र में इससे मरने वालों की संख्या 56 है। उन्होंने बताया कि महामारी के कारण धारावी में मृत्युदर 4.1 प्रतिशत है।
वहीं, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बुधवार को 19 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद , कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 134 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में 10 वर्षीय बच्ची और 84 वर्षीय बुजुर्ग समेत 11 महिलाएं और आठ पुरूष शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ‘जब लॉकडाउन शुरू हुआ उस समय रिकवरी रेट 7.1% थी आज ये दर 39.62% है’
अधिकारी के अनुसार, नए मामलों में से सात मरीज मसानगंज इलाके के हैं जिनमें से पांच मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं। परिवार के एक सदस्य में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके पांच परिजनों को पृथकवास केंद्र में रखा गया था। मसानगंज में अब तक कोविड-19 के कुल 20 मामले सामने आए हैं।