राशन वितरण में लगी थी ड्यूटी, दिल्ली की टीचर और उनके पति की कोरोना से मौत


हाइलाइट्स

  • एनडीएमसी स्कूल की महिला टीचर ने कोरोना के कारण गंवाई जान
  • संविदा पर तैनात शिक्षिका की ड्यूटी राशन वितरण कार्यक्रम में लगाई गई थी
  • शिक्षिका के पति की भी कोरोना के चलते ही 3 मई को हो गई थी मौत

नई दिल्ली

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के एक स्कूल की संविदा टीचर और उसके पति की कोरोना के चलते मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार बताया कि 45 वर्षीय शिक्षका को 2 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 4 मई को उसकी मौत हो गई। महिला की Covid-19 टेस्ट रिपोर्ट 5 मई को आई, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोविड-19 बीमारी से ही उनके पति की 3 मई को मौत हुई थी।

दिल्ली बीजेपी और नगर निगम शिक्षक संघ ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार से शिक्षिका के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की। निगम ने कहा कि परिवार को मुआवजा देने की अपील वाली फाइल को आगे भेजा जा रहा है। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘शिक्षिका दिल्ली सरकार की राशन वितरण योजना के लिए तैनात थीं। वह आखिरी बार 18 अप्रैल को काम पर आई थीं। उन्हें 25 अप्रैल को फिर से काम पर आना था लेकिन वह नहीं आईं। उनके दो बेटे हैं, उनके घर को दो बार सैनिटाइज किया जा चुका है।’

बीजेपी की मांग- एक करोड़ रुपये और एक नौकरी दे सरकार

दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिक्षिका के निधन पर शोक व्यक्त किया। मनोज तिवारी ने कहा, ‘शिक्षिका की मौत हो गई जबकि वह बुराड़ी में राशन वितरण करने की ड्यूटी में तैनात थी। दिल्ली सरकार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए।’

इस बीच, करोल बाग जोन का एक मलेरिया निरीक्षक भी संक्रमित पाया गया। उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती जांच के बाद घर में ही क्वारंटीन में रहने की सलाह के साथ छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने कहा कि निरीक्षक के संपर्क में आए 19 लोगों को घरों में ही क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। हालांकि, इन लोगों में अब तक कोरोना वायरस के कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here