रेकॉर्ड 4 करोड़ से ज्यादा में बिके दिग्गज माइकल जॉर्डन के जूते


अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) के इन जूतों ने ‘मून शू’ के रेकॉर्ड को तोड़ा जो नाइकी के शुरुआती जूतों में से एक हैं।

Edited By Tarun Vats | एजेंसियां | Updated:

माइकल जॉर्डन (ऊपर बिकने वाले जूते)
हाइलाइट्स

  • अमेरिका की नैशनल बास्केटबॉल लीग (NBA) के मुकाबले में पहने गए थे ये जूते
  • ‘एयर जॉर्डन’ जूते नीलामी में पांच लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपये) में बिके
  • बास्केटबॉल लीग में पहने गए जूतों के लिए रेकॉर्ड राशि, ‘मून शू’ के रेकॉर्ड को तोड़ा
  • सोथबी की जुलाई 2019 की नीलामी में ‘मून शू’ चार लाख 37 हजार डॉलर में बिके थे

न्यूयॉर्क

महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के नैशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) मैच के दौरान पहने गए ‘एयर जॉर्डन’ जूते नीलामी में पांच लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपये) में बिके जो बास्केटबॉल जूतों के लिए रेकॉर्ड राशि है। सफेद, काले और लाल रंग के यह जूते माइकल जॉर्डन के लिए 1985 में बनाए गए थे।

जॉर्डन ने इन पर ऑटोग्राफ भी दिए हैं। सोथबी नीलामीघर की नीलामी में इन जूतों को बेचा गया। दिग्गज जॉर्डन के इन जूतों ने ‘मून शू’ के रेकॉर्ड को तोड़ा जो नाइकी के शुरुआती जूतों में से एक हैं।

पढ़ें, कोरोना: सरकार की दरियादिली, यूएस से घर लौटा ‘हीरो’

सोथबी की जुलाई 2019 की नीलामी में ‘मून शू’ चार लाख 37 हजार डॉलर में बिके थे। सोथबी ने इस जूते के एक लाख से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था लेकिन नीलामी के दौरान जूते के लिए इससे कहीं अधिक की बोली लगी।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

  • वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

    बीएमसी की ओर से इस संबंध में एक पत्र मिलने के बाद एमसीए के अधिकारी अब स्टेडियम को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने की स्वीकृति दे दी है। इस आइकॉनिक स्टेडियम में सैकड़ों लोग क्वॉरंटीन हो सकते हैं। इससे महामारी से जूझ रहे मुंबई को काफी मदद मिल जाएगी।

  • एजबेस्टन स्टेडियम

    इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब वार्विकसर (Warwickshire) ने एजबेस्टन स्टेडियम को सरकार को सौंप दिया है। 25 हजार कैपेसिटी वाला स्टेडियम लोगों की मदद के लिए तेयार है।

  • पाकाएम्बू स्टेडियम, साओ पाउलो

    ब्राजील का मशहूर पाकाएम्बू स्टेडियम, साओ पाउलो को कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ओपन एयर अस्पताल बना दिया गया है। इस 45000 की क्षमता वाले स्टेडियम में 200 से अधिक बिस्तर लग सकते हैं।

  • इंग्लैंड में ये स्टेडियम भी हैं जंग में शामिल

    इंग्लैंड में ब्राइटन के एमेक्स फुटबॉल स्टेडियम को भी कोरोना वायरस के परीक्षण केंद्र में तब्दील किया गया है। प्रीमियर लीग के क्लब ने इसकी घोषणा की थी। इससे पहले टोटेनहम होट्सपुर स्टेडियम और इंग्लिश रग्बी के ट्वीकेनहम को भी कोविड-19 के जांच केंद्र सुविधाओं का हिस्सा बनाया गया था।

  • भारत के प्रमुख स्टेडियम

    दिल्ली सरकार ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru stadium) को अस्थायी क्वॉरंटीन केंद्र (Quarantine center) बनाया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का मौलाना आजाद स्टेडियम, लुधियाना का गुरु नानक स्टेडियम समेत साई और अन्य खेलों के कई बड़े स्टेडियम कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हो चुके हैं।

एयर जॉर्डन-वन जूते का पहला मॉडल था जिसे नाइकी ने विशेष रूप से माइकल जॉर्डन के लिए तैयार किया था। माइकल जॉर्डन ने ये जूते एनबीए में अपने पहले सत्र में पहने थे।

दुनिया के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ियों में माइकल जॉर्डन का नाम गिना जाता है। उन्होंने एनबीए में 15 सीजन खेले और शिकागो बुल्स के साथ 6 चैंपियनशिप जीतीं।

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here