Home Breaking News लॉकडाउन के बाद उड़ानों में चालक दल के सदस्य पहनेंगे पीपीई और मास्क

लॉकडाउन के बाद उड़ानों में चालक दल के सदस्य पहनेंगे पीपीई और मास्क

0
लॉकडाउन के बाद उड़ानों में चालक दल के सदस्य पहनेंगे पीपीई और मास्क

[ad_1]

कोरोना वायरस से सुरक्षा को देखते हुए विमान में सवार हो रहे यात्रियों को अपने हैंड बैग में 350 मिलीलीटर तक लिक्विड हैंड सैनिनटाइजर ले जाने दिया जाएगा.” आम तौर पर 100 मिलीलीटर से अधिक तरल पदार्थ यात्रियों के हैंड बैग में ले जाने की इजाजत नहीं जाती है.

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के बाद वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन फिर शुरू होने पर चालक दल के सदस्यों की पोशाक में बदलाव होगा और वे गाउन, मास्क जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनेंगे.

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन है और सभी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन बंद है.

उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, एअर इंडिया, विस्तार और एयर एशिया जैसी एयरलाइनों ने चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उनकी नई पोशाक का निर्णय किया है, क्योंकि वे उड़ान के दौरान मुसाफिरों के करीबी संपर्क में आते हैं.

फिलीपीन एयर एशिया ने 27 अप्रैल को अपने चालक दल के सदस्यों के लिए जिस पोशाक का अनावरण किया था, यह उसी तरह की होगी. इस लाल रंग के पूरे शरीर को ढकने वाले सूट में एक फेस शील्ड (चेहरे पर लगाने वाला शीशा) और एक मास्क होगा.

सूत्र ने बताया कि एयर एशिया इंडिया के चालक दल के सदस्यों के लिए पीपीई पोशाक में फेस शील्ड, मास्क, गाउन, एप्रन और दस्ताने होंगे, जबकि विस्तारा के चालक दल के सदस्यों के लिए लैप गाउन, मास्क और फेस शील्ड होगा.

अन्य एयरलाइनों की पोशाक भी कुछ इसी तरह की होगी.

श्रम क़ानूनों में बदलावों पर रार बढ़ी , संसदीय समिति ने बदलाव करने वाले राज्यों से मांगी जानकारी

कोरोना से बदलते वैश्विक परिवेश में निवेशकों को महाराष्ट्र बुलाने के लिए सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here