लॉकडाउन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से मांगे थे सुझाव, 7 घंटे में आए तीन लाख WhatsApp मैसेज

WhatsApp के अलावा ई-मेल पर पांच हजार मेल आ चुके हैं. साथ ही लोग हेल्प लाइन पर नंबर भी लॉकडाउन में ढील देने को लेकर अपने सुझाव दे रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से 17 मई के बाद लॉकडाउन खोलने को लेकर सुझाव मांगे थे. इसके लिए सरकार ने व्हाट्सऐप नंबर और ई-मेल एड्रेस जारी किया था. वहीं अब सरकार के पास महज सात घंटे में तीन लाख लोगों ने व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए अपने सुझाव दिए हैं.

इसके अलावा पांच हजार ई-मेल और करीब 25 हजार रिकॉर्ड मैसेज सरकार के पास आ चुके हैं. दिल्लीवासियों ने इन मैसेज के जरिए सरकार को लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार को अपने सुझाव दिए हैं. साथ ही हेल्प लाइन नंबर 1031 के जरिए भी सरकार को अपने सुझाव दिए जा सकते हैं.

दिल्ली के लोग 13 मई को शाम पांच बजे तक ये सुझाव दे सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये सुझाव मांगे थे. इसमें उन्होंने लोगों से प्रतिक्रिया लेनी चाही थी कि किस तरह 17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है.

सीएम केजरीवाल ने साफ किया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन खोलना मुमकिन नहीं है. उन्होंने दिल्ली में बस, मेट्रो, टैक्सी के खोले जाने पर भी लोगों से राय मांगी थी. उन्होंने लोगों से ये भी पूछा कि क्या 17 मई के बाद दिल्ली में स्कूल, मार्केट, इंडस्ट्री खोल देनी चाहिए.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सुझावों पर एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स के साथ चर्चा की जाएगी. जिसके बाद लॉकडाउन में छूट को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां दो दिन 700 से ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 7233 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

वंदे भारत मिशन के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानों से 6000 से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया
अमित शाह बोले- 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से हर वर्ग सशक्त होगा, देश आत्मनिर्भर बनेगा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here