पूरे विश्व के लिए दहशत की वजह बच चुके कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट इवेंट और खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। इसके चलते ओलंपिक खेल और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट भी आगे के लिए टाल दिए गए हैं। कोरेाना की वजह से सभी क्रिकेटर अपने-अपने घरों में हैं और अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से क्रिकेटरों के सामने फिटनेस को लेकर काफी बड़ी समस्या है क्योंकि घर में सीमित संसाधन होने की वजह से वो अच्छी तरह से वर्कआउट नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन में पहली बार रनिंग करते दिखाई दिए हैं।
विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आलीशान घर के गार्डन में दौड़ते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि लॉकडाउन को लगभग दो महीने होने वाले हैं और विराट पहली बार रनिंग करते दिखे हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ एक बेहतरीन कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा ‘काम करना जीने का तरीका है, किसी पेशे की जरूरत नहीं…पसंद आपकी है।’
Putting in the work is a way of life and not a requirement of profession. Choice is yours. pic.twitter.com/oymi2a5plw
— Virat Kohli (@imVkohli) May 15, 2020
माना जा रहा है कि चौथे चरण के लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स भी ट्रेनिंग पर लौट सकेंगे। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के उप-कप्तान रोहित शर्मा के लिए ट्रेनिंग में लौटना मुश्किल होगा। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 महामारी का कहर ज्यादा देखने को मिला है, ऐसे में हो सकता है कि ये दोनों मुंबई में अपने घरों में ही रहें।
पैडी अप्टन के आरोप गलत, मेरी कभी राहुल द्रविड़ से बहस नहीं हुई: श्रीसंत