मुंबई, 11 मई (भाषा) रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे फिसलकर 75.70 के स्तर पर आ गया। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निवेशक चिंतित हैं। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत से रुपये को बल मिला, लेकिन बाजार प्रतिभागी अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के असर को लेकर चिंतित हैं। इस कारण स्थानीय मुद्रा एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। रुपया सुबह डॉलर के मुकाबले 75.55 के स्तर पर खुला और गिरावट दर्शाता हुआ 75.70 के स्तर तक चला गया,

डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

भाषा | Updated:

मुंबई, 11 मई (भाषा) रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे फिसलकर 75.70 के स्तर पर आ गया। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निवेशक चिंतित हैं। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत से रुपये को बल मिला, लेकिन बाजार प्रतिभागी अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के असर को लेकर चिंतित हैं। इस कारण स्थानीय मुद्रा एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। रुपया सुबह डॉलर के मुकाबले 75.55 के स्तर पर खुला और गिरावट दर्शाता हुआ 75.70 के स्तर तक चला गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे कम है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.54 पर बंद हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ये मुख्यमंत्रियों के साथ उनकी पिछले 51 दिनों में पांचवीं बार मुलाकात होगी। रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक टिप्पणी में कहा कि बाजार को लॉकडाउन को हटाने या बढ़ाने के संकेत का बेसब्री से इंतजार है।

Web Title rupee slipped 16 paise against dollar in early trade(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here