Edited By Alok Bhadouria | एएनआई | Updated:

सांकेतिक तस्‍वीर
हाइलाइट्स

  • नवाकदल इलाके सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के संयुक्‍त तलाशी अभियान के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ
  • घनी बस्‍ती वाले इस इलाके में कुछ घरों को घेरे में लेने के बाद सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू हो गई, गोलियों की आवाजें सुनी गईं
  • इस एनकाउंटर के शुरू होने के बाद श्रीनगर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं, एनकाउंटर अभी जारी है

श्रीनगर

श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सोमवार देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सोमवार रात पुलिस और सीआरपीएफ ने उस इलाके में एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था।

घनी आबादी वाले इस इलाके में लगभग आधी रात को शुरू हुए इस तलाशी अभियान में जब जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने कुछ घरों को घेर लिया तो उनपर गोलीबारी शुरू हो गई। इसी के बाद श्रीनगर शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।

जेकेपी और सीआरपीएफ कर रहे मुकाबला

श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ के बारे में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘श्रीनगर के कानेमजार नवाकदल इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है। जेकेपी और सीआरपीएफ अपना काम कर रहे हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।’

इससे पहले 28 अप्रैल को शोपियां जिले के ज़ैनपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। 17 मई को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया था। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी भी ढेर हुआ था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here