TDS reduced: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टीडीएस में 25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। हालांकि यह सैलरीड क्लास के लिए नहीं है। इससे टैक्सपेयर्स के करीब 50 हजार करोड़ रुपये बचेंगे।

Edited By Shashank Jha | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज ( Atmanirbhar Bharat Package) के तहत आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी। आज की घोषणा में वेतन को छोड़ अन्य सभी तरह के भुगतान के लिये स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) की दर में 31 मार्च 2021 तक के लिये 25 प्रतिशत की कटौती की गई है। इससे टैक्सपेयर्स के हाथों में करीब 50 हजार करोड़ रुपये की राशि आएगी।

घटी दर का फायदा हर तरह के ट्रांजैक्शन पर उठाया जा सकता है। मसलन इसका फायदा कॉन्ट्रैक्ट, प्रफेशनल्स फीस, इंट्रेस्ट, रेंट, डिविडेंट, कमिशन, ब्रोकरेज जैसी कमाई पर लगने वाले टैक्स पर मिलेगा। सरकार की घोषणा के मुताबिक, इस स्कीम का फायदा चालू वित्त वर्ष में 14 मई से मिलना शुरू होगा जो 31 मार्च 2021 तक चलेगा।

इसके अलावा टेक होम सैलरी बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एंप्लॉयी प्रविडेंट फंड (EPF) में योगदान को घटा दिया है। वर्तमान में प्राइवेट सेक्टर एंप्लॉयी और एंप्लायर का ईपीएफ में योगदान बेसिक सैलरी का 12-12 फीसदी होता है जिसे घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि यह अगले तीन महीने (जून, जुलाई और अगस्त) के लिए ही लागू होगा। सरकार के इस फैसले से नौकरी वालों की जेब में ज्यादा कैश आएगा।

20 लाख करोड़ के पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के हाईलाइट्स20 लाख करोड़ के पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के हाईलाइट्सवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिये की गई 20 लाख रुपये के पैकेज की घोषणा की जानकारी दी। कोरोना लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये 20 लाख के पैकेज के बारे में सरकार चरण बद्ध तरीके से घोषणा वित्त मंत्री करेंगी। सरकार ने एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी लोन देने का प्रावधान किया है। इसके साथ ही एमएसएमई की परिभाषा में भी बदलाव किया गया है। डिस्कॉम को संकट से उबारने के लिये 90000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। टीडीएस और टीसीएम में भी मौजूदा दर में 25 फीसदी की कटौती की गई है।

6.5 लाख एंप्लॉयर और करीब 4.3 करोड़ एंप्लॉयी को फायदा

इस स्कीम का फायदा केवल उन लोगों को मिलेगा जो पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत कवर नहीं होते हैं। इस घोषणा का फायदा 6.5 लाख एंप्लॉयर और करीब 4.3 करोड़ एंप्लॉयी को होगा। सरकार का कहना है कि इससे एंप्लॉयर और एंप्लॉयी को अगले तीन महीने में 6750 करोड़ रुपये ज्यादा आएंगे।

Web Title 25 percent reduction in tds and tcs for non-salaried calss(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund-ITR) भरने के लिए आपको इनकम और इन्वेस्टमेंट्स पर बहुत माथापच्ची करनी पड़ती है। टैक्स कैल्कुलेटर (Income Tax Calculator) की मदद से यह काम बेहद आसान हो जाता है। आपकी इसी परेशानी को समझकर हम इनकम टैक्स न्यूज (Income Tax News),  नए टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) से जुड़ीं खबरों के साथ-साथ ऑनलाइन टैक्स कैल्कुटर (Online Income Tax Calculator) भी मुहैया कर रहे हैं। यहां आप मामूली जानकारियां साझा करके ऐक्चुअल इनकम टैक्स की गणना कर सकते हैं।

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here