सूरत में तंबाकू के लिए लगी लंबी-लंबी लाइनें, याद आए शराब के दीवाने


गुजरात में बुधवार को लॉकडाउन में छूट (relaxtion in lockdown) के बाद पहली बार तंबाकू की दुकानें खुलीं। उनके बाहर धूप में लोगों की लंबी लाइनें (long queues outside tobacco shops) देखी गईं।

Edited By Alok Bhadouria | एएनआई | Updated:

तंबाकू खरीदने के लिए लगी लाइन
हाइलाइट्स

  • गुजरात में लॉकडाउन के चौथे चरण में तंबाकू की दुकानों को खोलने की मंजूरी मिल गई है
  • बुधवार को वहां पहली बार दुकानें खुलीं तो उनके सामने खरीदने वालों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं
  • लोगों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से उन्‍हें बड़ी दिक्‍कत हुई, दुकानें खुली तो जैसे जिंदगी मिली

सूरत

लॉकडाउन में शराब की दुकानों को बिक्री के लिए मिली छूट का मौका तो याद होगा न। लंबी-लंबी लाइनें और दुकानों के सामने घंटों खड़े शराब के ग्राहक। लेकिन सूरत में बुधवार को ऐसा ही नजारा तंबाकू की दुकानों के सामने देखने को मिला। यहां भी चिलचिलाती धूप में लोग लंबी कतारों में खड़े थे।

ऐसे ही एक ग्राहक हैं दिनेश। तंबाकू खरीदने की लंबी लाइन में लगे दिनेश कहते हैं, ‘कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन था इसलिए न तो मुझे और न ही मेरे पिता जी को कहीं से तंबाकू मिल पाई। लेकिन दुकानें खुलने के बाद से ऐसा लग रहा है कि मैं जिंदा हो गया हूं। मैं तंबाकू खरीदने के लिए एक घंटे से लाइन में लगा हुआ हूं।

​स्‍पेशल कोरोना फीस से आए 65 करोड़ रुपये

  • ​स्‍पेशल कोरोना फीस से आए 65 करोड़ रुपये

    दिल्‍ली के एक्‍साइज डिपार्टमेंट के अनुसार, उन्‍होंने 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की शराब (MRP) बेची है। इससे उन्‍हें 65 करोड़ रुपये बतौर कोरोना फीस मिले। यह रकम लगभग एक्‍साइज ड्यूटी के बराबर ही है।

  • दुकानें कम, कलेक्‍शन उतना ही

    दिल्‍ली में शराब की बेहद कम दुकानें खुली हैं। इसके बावजूद शराब की डेली बिक्री पिछले साल जितनी ही है।

  • पिछले साल ऐसा रहा था कलेक्‍शन

    2019 में एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने 860 से ज्‍यादा दुकानों और लगभग 800 बार-पब-क्‍लब्‍स के जरिए रोज करीब 20-22 करोड़ रुपये की शराब बेची थी। तब रोज 15 करोड़ रुपये बतौर एक्‍साइज ड्यूटी मिलते थे।

  • इस साल भी कोई फर्क नहीं

    लॉकडाउन में कोई बार और क्‍लब खुला नहीं है। सिर्फ 20 फीसद दुकानों के जरिए शराब बेची जा रही है। इसके बावजूद एक्‍साइज डिपार्टमेंट डेली एवरेज 10 करोड़ रुपये की MRP सेल कर रहा है। इसमें 6-6.5 करोड़ रुपये एक्‍साइज ड्यूटी तो मिल ही रही है। स्‍पेशल कोरोना फीस के रूप में रोज 7 करोड़ रुपये दिल्‍ली के खजाने में आ रहे हैं।

  • अब टोकन सिस्‍टम से मिल रही शराब

    दिल्‍ली सरकार ने शराब के लिए मारामारी को देखते हुए ई-टोकन व्‍यवस्‍था शुरू कर दी है। अब ग्राहकों को ऑनलाइन टोकन मिलता है। उसमें तय टाइम-स्‍लॉट पर दुकान जाकर शराब लेनी होती है। मगर इस व्‍यवस्‍था के जरिए एक दुकान से घंटे भर में करीब 50 ग्राहकों को ही शराब मिल पाती है।

घर तक पहुंच गए थे खरीदने वाले

नीलेश की सूरत में तंबाकू की दुकान है। लॉकडाउन में तंबाकू की बिक्री के लिए मिली छूट के बाद उन्‍होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि दुकान बंद होने की वजह से ग्राहकों को बड़ी समस्‍या हुई होगी। मुझे इतने फोन आते थे कि मुझे अपना फोन ही स्विच ऑफ करना पड़ा। कुछ लोगों को मेरे घर का पता मिल गया तो वे तो मेरे घर ही चले आए।’

NBT

घंटों धूप में खड़े रहे लोग

शराब के लिए भी लगी थीं मीलों लंबी लाइन

कुछ ऐसा ही तब देखने को मिला था जब देश में शराब की बिक्री की छूट मिली थी। लोग शराब की दुकानों के सामने घंटों पहले खड़े हो गए थे। सोशल डिस्‍टेंसिंग को ताक पर रखकर शराब खरीदने की होड़ सी लग गई थी। शराब की बिक्री आम दिनो की तुलना में कई गुना ज्‍यादा हुई पर अव्‍यवस्‍था को देखते हुए कई राज्‍यों ने भीड़ से बचने के लिए होम डिलिवरी की सुविधा भी शुरू कर दी।

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को टैसमैक दुकानों के जरिये शराब बेचने की छूट दीसुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को टैसमैक दुकानों के जरिये शराब बेचने की छूट दीसुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार को टैसमैक दुकानों के जरिये शराब बेचने की छूट दे दी। बता दें कि इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे दे दिया जिसके बाद राज्य में शराब की दुकानें खुल गई हैं। राज्य सरकार ने कूपनों के जरिये यह व्यवस्था की है कि शराब की दुकानों पर भीड़ न लगने पाए। हालांकि चेन्नई में शराब की दुकानें नहीं खोली गई हैं।
Web Title after relaxtion in lockdown long queues seen outside tobacco shops in surat gujarat(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here