गुजरात में बुधवार को लॉकडाउन में छूट (relaxtion in lockdown) के बाद पहली बार तंबाकू की दुकानें खुलीं। उनके बाहर धूप में लोगों की लंबी लाइनें (long queues outside tobacco shops) देखी गईं।
Edited By Alok Bhadouria | एएनआई | Updated:
- गुजरात में लॉकडाउन के चौथे चरण में तंबाकू की दुकानों को खोलने की मंजूरी मिल गई है
- बुधवार को वहां पहली बार दुकानें खुलीं तो उनके सामने खरीदने वालों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं
- लोगों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें बड़ी दिक्कत हुई, दुकानें खुली तो जैसे जिंदगी मिली
सूरत
लॉकडाउन में शराब की दुकानों को बिक्री के लिए मिली छूट का मौका तो याद होगा न। लंबी-लंबी लाइनें और दुकानों के सामने घंटों खड़े शराब के ग्राहक। लेकिन सूरत में बुधवार को ऐसा ही नजारा तंबाकू की दुकानों के सामने देखने को मिला। यहां भी चिलचिलाती धूप में लोग लंबी कतारों में खड़े थे।
ऐसे ही एक ग्राहक हैं दिनेश। तंबाकू खरीदने की लंबी लाइन में लगे दिनेश कहते हैं, ‘कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन था इसलिए न तो मुझे और न ही मेरे पिता जी को कहीं से तंबाकू मिल पाई। लेकिन दुकानें खुलने के बाद से ऐसा लग रहा है कि मैं जिंदा हो गया हूं। मैं तंबाकू खरीदने के लिए एक घंटे से लाइन में लगा हुआ हूं।
स्पेशल कोरोना फीस से आए 65 करोड़ रुपये
घर तक पहुंच गए थे खरीदने वाले
नीलेश की सूरत में तंबाकू की दुकान है। लॉकडाउन में तंबाकू की बिक्री के लिए मिली छूट के बाद उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि दुकान बंद होने की वजह से ग्राहकों को बड़ी समस्या हुई होगी। मुझे इतने फोन आते थे कि मुझे अपना फोन ही स्विच ऑफ करना पड़ा। कुछ लोगों को मेरे घर का पता मिल गया तो वे तो मेरे घर ही चले आए।’
घंटों धूप में खड़े रहे लोग
शराब के लिए भी लगी थीं मीलों लंबी लाइन
कुछ ऐसा ही तब देखने को मिला था जब देश में शराब की बिक्री की छूट मिली थी। लोग शराब की दुकानों के सामने घंटों पहले खड़े हो गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर शराब खरीदने की होड़ सी लग गई थी। शराब की बिक्री आम दिनो की तुलना में कई गुना ज्यादा हुई पर अव्यवस्था को देखते हुए कई राज्यों ने भीड़ से बचने के लिए होम डिलिवरी की सुविधा भी शुरू कर दी।
रेकमेंडेड खबरें
ट्रेनिंग कर रही छात्रा से छेड़छाड़ पर ओटी टेक्नीशियन अरेस्..
फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए यूं काम कर रहा डोमेक्स
प. बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान का कोहराम, एक दर..
हिंदी, पंजाबी, रिमिक्स, फ्री में सुनें हिट गानें
प्रवासी कामगारों की स्किल मैपिंग के लिए बनाएं पोर्टल, सीएम न..
वक्फ बोर्ड की गड़बड़ियों की होगी जांच: मोहसिन रजा
कोरोना से बचने के लिए खुद को अलग-थलग करे मुंबई: मिलिंद देवड़..
लॉकडाउन के बीच ऐक्शन में महाराष्ट्र पुलिस, 20,926 लोगों पर क..
एक लाख नहीं, अब कोरोना पॉजिटिव पुलिसवालों को मिलेंगे सिर्फ 1..
पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
एक जून से चलने वाली 200 यात्री ट्रेनों की लिस्ट, सुबह दस बजे..
एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ रिलेशन में हूं, अपने माता-पिता को..
Schizophrenia: सड़क पर नहीं दिखते हैं मानसिक रोगी, मॉडर्न इल..
यदि कोई HIV पीड़ित के संपर्क में आता है, तो क्या सभी सेक्स प..
21 मई: आत्मघाती बम हमले में राजीव गांधी की हत्या