प्रवासी मजदूरों को वापस घर भेजने में मदद करने के लिए एक्टर सोनू सूद की काफी तारीफें हो रही हैं. उनके फैंस के बाद अब क्रिकेटर शिखर धवन ने भी उनकी तारीफें की और इस काम के लिए उन्हें सैल्यूट किया है.
कोरोना वायरस की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के चलते, लाखो प्रवासी मजदूर फंस हुए हैं. ये मजदूर अपने घर पैदल ही वापस जा रहे हैं. हालांकि सरकार ने इन मजदूरों वापस उनके गांव छोड़ने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है, लेकिन मजदूरों के संख्या बहुत ज्यादा अधिक होने की वजह से अधिकांश मजदूर इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए हैं. उन्होंने इन मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए प्राइवेट बसों का इंतजाम किया. इस काम के लिए क्रिकेटर शिखर धवन ने उनकी तारीफ की है.
शिखर धवन ने सोनू सूद को इस काम के लिए सैल्यूट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘फंसे हुए मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए आपके हीरो जैसी इस कोशिश के लिए मैं आपको(सोनू सूद) सैल्यूट करता हूं.’ आपको बता दें कि सोनू सूद के इन कामों को देखते हुए लोग सोशल मीडिया पर उन्हें , ‘फिल्मी जीवन में विलेन और वास्तविक जीवन में हीरो’ जैसे शब्दों से संबोधित कर रहे हैं.
यहां देखिए शिखर धवन का ट्वीट-
A big salute to you @SonuSood for your heroic efforts in making sure stranded migrant workers get to reach their homes. ????????????????
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 25, 2020
इससे पहले, सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा,’जब तक अंतिम प्रवासी अपने परिवार और प्रियजनों से नहीं मिल जाता, तब तक मैं प्रवासियों को घर भेजना जारी रखूंगा. यह मेरे दिल के बहुत करीब है.’ सोनू सूद की मदद से अब तक वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बसें रवाना हुई हैं. इसके अलावा यहां से झारखंड और बिहार के कई जिलों के लिए एक्टर की मदद से कई बसें जा चुकी हैं.
करण जौहर ने लॉकडाउन के बीच सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो