Home Breaking News हंदवाड़ा के जवाब में पीओके के आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर स्‍ट्राइक? एयरफोर्स तैयार, इशारा मिलने की देर

हंदवाड़ा के जवाब में पीओके के आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर स्‍ट्राइक? एयरफोर्स तैयार, इशारा मिलने की देर

0
हंदवाड़ा के जवाब में पीओके के आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर स्‍ट्राइक? एयरफोर्स तैयार, इशारा मिलने की देर

[ad_1]

मई की शुरुआत में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हंदवाड़ा में एनकाउंटर (Handwara Encounter) हुआ था। इसमें कर्नल, मेजर समेत कुल पांच जवान शहीद हुए थे। घाटी में उसके बाद से तनाव बढ़ गया है।

Edited By Deepak Verma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया। (फाइल फोटो)एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया। (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स

  • हंदवाड़ा एनकाउंटर में सेना ने कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद को खोया था
  • आतंकियों से लोहा लेते नायक राकेश कुमार, लांस नायक दिनेश सिंह और कश्‍मीर पुलिस के SI शकील काजी भी हुए थे शहीद
  • सेना ने जवाबी कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्‍ट वांटेड कमांडर रियाज नायकू और उसके साथी को मार गिराया था

नई दिल्‍ली

भारतीय वायुसेना (IAF) पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर (PoK) में घुसकर आतंकी लॉन्‍च पैड्स को फिर निशाना बनाने के लिए तैयार है। मई की शुरुआत में हंदवाड़ा एनकाउंटर हुआ था जिसमें भारत ने अपने पांच जवान खोए। इस मुठभेड़ के बाद से ही पाकिस्‍तान को डर है कि भारत जवाबी कार्रवाई कर सकता है। एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि पाकिस्‍तान को टेंशन होनी भी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि IAF चौबीसों घंटे तैयार है।

‘पाकिस्‍तान को डर लगना ही चाहिए’

एयरफोर्स चीफ ने ANI से बातचीत में कहा, “जब भी हमारी धरती पर कोई आतंकी हमला होता है, उन्‍हें (पाकिस्‍तान) चिंता होनी चाहिए। उन्‍हें अगर इस टेंशन से मुक्ति पानी है तो भारत में आतंक फैलाना बंद करना होगा।” क्‍या भारत फिर से PoK में किसी एयर स्‍ट्राइक करने को तैयार है? इस सवाल पर भदौरिया ने कहा कि “अगर हालात की यही डिमांड होती है तो बिलकुल, इंडियन एयरफोर्स 24×7 रेडी है।”

कश्‍मीर हमारा, साफ कर चुका है भारत

भारत दो-टूक लहजे में पाकिस्‍तान को समझा जा चुका है कि वह कश्‍मीर में अपनी हरकतों से बाज आए। गिलगित-बाल्टिस्‍तान, मीरपुर और मुजफ्फराबाद समेत पूरा कश्‍मीर भारत का है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) अब अपने बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद के मौसम का हाल भी बताता है। वहीं डीडी न्यूज, आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले प्राइम टाइम न्‍यूज बुलेटिन्‍स में भी भारत के इन इलाकों का अपडेट मिलने लगा है।

पाक के लिए इशारा काफी: गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद अब IMD के वेदर बुलेटिन मेंपाक के लिए इशारा काफी: गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद अब IMD के वेदर बुलेटिन मेंभारत ने पाकिस्‍तान को साफ-साफ समझा दिया है कि गिलगित-बाल्टिस्‍तान उसका अभिन्‍न अंग है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्‍मू-कश्‍मीर सब-डिविजन को अब ‘जम्‍मू और कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद’ कहना शुरू कर दिया है। गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद, दोनों पर पाकिस्‍तान ने अवैध रूप से कब्‍जा कर रखा है। मंगलवार को IMD ने नॉर्थवेस्‍ट इंडिया के लिए जो अनुमान जारी किए, उसमें गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद को भी शामिल किया गया है।

आर्मी चीफ भी LoC पर दे चुके हैं बयान

सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवाद की पोल खोल चुके हैं। उन्‍होंने कहा था कि खुफिया रिपोर्ट बताती है कि LoC के सभी लॉन्च पैड सक्रिय हैं। जनरल नरवणे के मुताबिक, घुसपैठ के प्रयास उन क्षेत्रों में होते हैं, जहां बर्फ का स्तर बहुत अधिक है। उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान के साथ इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने का अपना दायित्व निभा रहे हैं। जब तक पाकिस्तान केंद्र प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति को नहीं छोड़ता, हम उसका सटीकता के साथ जवाब देना जारी रखेंगे।

‘जहरीले’ अफरीदी को चार धुरंधरों ने धो डाला

कश्‍मीर के टॉप 10 आतंकियों की धरपकड़ तेज

सुरक्षा बलों ने घाटी में आतंकियों के मंसूबे नाकाम करने के लिए उनके लीडर्स को दबोचना शुरू किया है। रियाज नायकू को इसीलिए ढेर किया गया। कश्‍मीर के टॉप 10 आतंकियों की पहचान की गई है और उन्‍हें तलाश जा रहा है। सुरक्षा बल आतंकवादियों को पकड़वाने में मदद करने के लिए इनाम भी दे रहे हैं। इस लिस्‍ट में हिजबुल मुजाहिदीन का नया कमांडर सैफुल्ला मीर उर्फ गाजी हैदर उर्फ डॉक्टर साहब टॉप पर है। दूसरे स्थान पर मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी उर्फ मंसूर-उल-इस्लाम है। ये आतंकी उत्तर और दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हैं।

Web Title indian air force is ready 24×7 for destroying terror camps across loc in pok(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here