मोदी सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोगों को बिजनेस या स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए 50 हजार रुपये तक मुद्रा लोन बैंक देते हैं। शिशु लोन कैटेगरी में मिलने वाली इस रकम के लिए आपको बैंक को कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है और न ही किसी गारंटर की जरूरत, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। गांव-कस्बों यहां तक छोटे शहरों के बैंकों से मुद्रा लोन पाना टेढ़ी खीर है। बैंक अक्सर मुद्रा लोन देने में आनाकानी करते हैं। लोन मांगने वाले को खूब दौड़ाते हैं। कमीशन मांगते हैं। अगर आप भी बैंकों के रवैये से त्रस्त हैं तो हम आपको वे नंबर और ई-मेल आईडी दे रहे हैं, जिनपर मुद्रा लोन नहीं देने वाले बैंकों की शिकायत की जा सकती है।

ये हैं उन अधिकारियों के नंबर और ई-मेल आईडी, जिनपर की जा सकती है शिकयत

Bank Name  GM LAND LINE EMAIL
Bank of Baroda Shri. Man MohanGupta GM 022-66985203 Gm.sme.L1@bankofbaroda.com
Bankof Maharashtra Mr.Vasant Mhaske GM 020-25614206,020-25614264 Dgmpri@mahabank.co.in
Canara Bank Sri.D.Madhavaraj GM 080-22248409 madhavarajd@canarabank.com
Central Bank of India Shri.S.S.Rao GM 022-61648740 dgmmsme@centralbank.co.in
Punjab & Sind Bank Sh. H.M. SINGH GM 011-25812931 HO.PS@PSB.CO.IN
Punjab National Bank Ms. Neerja Kumar GM 011-23312625 neerja_kumar@pnb.co.in
State Bank of India S Kalyanram GM 022-22740510 gm.micofinance@sbi.co.in

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन तरह आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा लोन दिए जाते हैं। इसके तहत 50 हजार रुपये से शिशु मुद्रा लोन के तहत अपना बिजनेस शुरू करने या स्टार्ट-अप शुरू करने वाला कोई व्यक्ति इसके तहत 50 हजार रुपये तक लोन ले सकता है। वहीं, किशोर मुद्रा लोन स्कीम के तहत वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनका अपना बिजनेस हो, लेकिन अभी स्थापित नहीं हो पाए हैं, ऐसे लोग 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 14 से 17 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है और तरुण मुद्रा लोन के तहत बिजनेस के विस्तार के लिए दस लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। इस पर 16 फीसदी का ब्याज देना पड़ता है।

 लोन लेने से पहले पहले यह तय करें कि आपको किस कैटेगरी में लोन चाहिए. आप शिशु लोन चाहते हैं या फिर किशोर या मुद्रा लोन। अपना लोन प्रपोजल के साथ मुद्र लोन की वेबसाइट पर जरूरी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करें। इसमें जाकर निर्धारित लोन जरूरत के लिए अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की 10 मुख्य बातें

लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मुद्रा लोन लेने के लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट, फोटोग्राफ, बिक्री दस्तावेज, प्राइस कोटेशन्स बिज़नस ID और पता प्रमाण पत्र की जरूर होती है। इसके अलावा जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर, इनकम टैक्स रिटर्न की भी जानकारी देनी होगी. एसबीआई की इस वेबसाइट पर जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वर्तमान और नई इकाईयां

मुद्रा योजना के अंतर्गत स्वीकृत ऋण सूक्ष्म इकाइयों के लिए ऋण गारंटी द्वारा गारंटीकृत होते हैं और इसे राष्ट्रीय ऋण गारंटी न्यासी कंपनी (एनसीजीटीसी) के माध्यम से प्रदान किया जाता है।गारंटी कवर पांच वर्षों के लिए उपलब्ध होता है । इसलिए मुद्रा योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले ऋणों के लिए अधिकतम अवधि 60 माह है। अब ऋण लीड्स उद्यमीमित्र पोर्टल (www.udyamimitra.in) पर उपलब्ध होते हैं। शाखाएँ साइट को यूजरनेम और पासवर्ड से एक्सेस कर सकती हैं। सभी शाखाओं द्वारा समस्त पात्र सीसी खातों के लिए मुद्रा रूपे कार्ड जारी किया जाएगा ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here