बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे की तैयारियां तेज कर दी है. इसी माह में 10वीं के नतीजे हो सकते घोषित
BSEB Bihar Board Matric Result Preparation Starts 2020: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा संपन्न हो गई है. जिन छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे. वे अब बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. पहले बिहार बोर्ड के नतीजे मार्च महीने में घोषित किये जाने थे परन्तु कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसे जारी करने में देरी हो गई है. अब बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियां तेज कर दी है.बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त हो गया है. स्टूडेंट्स के अंकों को कंप्यूटर पर चढ़ाया जा रहा है. बिहार बोर्ड टॉपर्स की कापियों को जिलों से मंगाया जा रहा है. टॉपर्स की कापियों को पटना बोर्ड के कार्यालय में फिर से चेक कराया जायेगा. बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की कापियों के चेक करने के बाद इनका टेलीफोन या वीडियों कांफ्रेंस के द्वारा वेरीफिकेशन कराया जायेगा. हालांकि गत वर्ष टॉपर्स का वेरीफिकेशन के लिए पटना के बोर्ड कार्यालय में बुलाया गया था. परन्तु इस वर्ष लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण टॉपर्स को पटना कार्यालय नहीं बुलाया जायेगा.कुल मिलाकर बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. लगभग लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती हैं कि बिहार बोर्ड 20 मई के बाद 10 वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है.आपको बतादें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च 2020 को ही घोषित कर चुका है. इस वर्ष कला, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में मिलाकर 80.44% स्टूडेंट्स पास हुए थे. बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा 3 फरवरी 2020 से 13 फरवरी के मध्य आयोजित की गई थी.