cong. MLA Aditi singh
Cong MLA Aditi singh Mate cm Yogi for personel matter

कांग्रेस अपने वजूद को बचाये रखने में प्रयास रत हैं वहीं उन्हीं की पार्टी के नेता और विधायक उनके लिये परेशानी पैदा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह का है जिसने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर ही तंज कसते हुए योगी सरकार की पैरवी की है। कांग्रेस को बीजेपी अज्ञैर बसपा के साथ अब अपने ही दल के नेताओं की निंदा भी झेलनी पड़ रही है। अदिति सिंह इससे पहले भी कांग्रेस के आदेशों की अवहेलना करते हुए सीएम योगी से मुलाकात व तारीफ करती नजर आती हैं। इस पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस भी दिया था। लेकिन विधायक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिये1200 बसें चलाने की अनुमति मांगी थी। सरकार ने कांग्रेस से बसों के नंबर और फिटनेस की बात कही। कांग्रेस ने लगभग 1100 बसों के नंबर सरकार को सौंप दिये। सरकार का आरोप है कि कांग्रेस ने जो बसों की लिस्ट सौंपी उसमें आटो व स्कूटर के नंबर भी शामिल हैं। सरकार ने इसे साजिश बताते हुए कांग्रेस महासचिव के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
इस मामले पर कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने नाम न लेते हुए सीधा हमला करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस ने संकट के ऐसे समय में प्रवासी मजदूरों के साथ साजिश ​की है। कांग्रेसियों को ऐसी हरकत करने के लिये जनता माफ नहीं करेगी। उनके इस ट्वीट पर कांग्रेस के अंदर काफी रोष है।
मालूम हो कि अदिति सिंह यूपी के माफिया और पूर्व कांग्रसी विधायक अखिलेश सिंह की बेटी है जिन्हें प्रियंका गांधी की सिफारिश पर कांग्रेस से टिकट दिया गया था। अदिति सिंह अक्सर कांग्रेस पर तंज करते हुए योगी सरकार की तारीफ में ट्वीट करती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here