यात्रियों को लेकर हावड़ा से दिल्ली पहुंची स्पेशल ट्रेन। यात्रियों का कहना है कि सफर अच्छा रहा, व्यवस्था ठीक रही और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।
Special train carrying passengers from Howrah reaches New Delhi railway station. One of the passengers says, "The j… https://t.co/eU3r6zrxRs
— ANI (@ANI) 1589348500000
लॉकडाउन में अलग-अलग जगह फंसे लोग स्पेशल ट्रेनों के जरिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उनके चेहरे के खुशी आप भी देखिए।
#WATCH Priyanka, one of the passengers who deboarded a special train that reached Delhi from Howrah today, says,"I… https://t.co/KEwdBhNqu0
— ANI (@ANI) 1589349036000
विडियोः देखिए पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने क्या कहा…
#WATCH "Poor people,labourers,& medium & small industries of the country have been given special consideration in t… https://t.co/E0mVc49fsu
— ANI (@ANI) 1589348916000
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जो ऐतिहासिक आर्थिक पैकेज घोषित किया है, वह न केवल कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए, बल्कि देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी है: जगत प्रकाश नड्डा, बीजेपी चीफ
The historic economic package announced by Prime Minister Narendra Modi under #AtmaNirbharBharatAbhiyan is not only… https://t.co/SdrNHgCKJQ
— ANI (@ANI) 1589347568000
बीते 24 घंटे में 346 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसी के साथ ठीक होने वाल लोगों की कुल संख्या 2858 हो गई हैः सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री
कल आधी रात तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 359 नए केस और 20 मौतें सामने आईं। इसी के साथ दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 7998 और मौतों की संख्या 106 हो गई हैः सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री
20 deaths&359 new positive cases were reported in Delhi in 24 hours till midnight y'day, taking the total number of… https://t.co/5ifjYWdZER
— ANI (@ANI) 1589347309000
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौरान जिस विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है, वह हमारी जीडीपी का 10 फीसदी है। पूर्व में किए गए ऐलानों को मिलाकर यह राहत पैकेज 20 लाख करोड़ का है।
देश के किसानों को कोरोना की वजह से काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस पैकेज के जरिए देश के अन्नदाता को राहत देने की कोशिश जरूर की जाएगी।
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान एमएसएमई और मध्यम वर्ग के लोगों का जिक्र किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस पैकेज के जरिए इनको राहत देने की कोशिश की जाएगी।
वित्त मंत्री के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस यह स्पष्ट होने की संभावना है कि मोदी के महापैकेज से किस सेक्टर को क्या मिलने वाला है।
पीएम मोदी के आर्थिक महापैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
मध्यप्रदेश: लॉकडाउन के बीच सागर जिले के बांदा में जैन भिक्षु प्रमाणसागर के स्वागत के लिए भीड़ उमड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Madhya Pradesh: A crowd gathered to welcome Jain monk Pramansagar in Banda, Sagar district yesterday. Praveen Bhuri… https://t.co/0Ai3SCeLbW
— ANI (@ANI) 1589344966000
ओडिशाः 545 यात्रियों को लेकर भुवनेश्वर से दिल्ली के निकली स्पेशल ट्रेन।
#WATCH Odisha: Special train carrying 545 passengers leaves from Bhubaneswar railway station for Delhi, on the seco… https://t.co/eWXQ7FX9mR
— ANI (@ANI) 1589345296000
रेलवे इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें।
ओडिशाः दिल्ली से निकली स्पेशल ट्रेन के जरिए निकले यात्री भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचे।
Odisha: Passengers arrive at Bhubaneswar railway station to board special train for Delhi. One of the passengers, M… https://t.co/crG3vfFOOO
— ANI (@ANI) 1589344121000
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मुंबई से दिल्ली पहुंची पहली स्पेशल यात्री ट्रेन।
The first passenger train from Mumbai to Delhi since lockdown, arrived at New Delhi railway station today morning.… https://t.co/Yxzbo5eLNL
— ANI (@ANI) 1589343233000
1 मई को ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 538 हो गई। बता दें कि ओडिशा में कोरोना की वजह से तीन लोगों की जान भी जा चुकी है।
As on 12th May, 101 new #COVID19 positive cases reported in Odisha taking the total number of cases in the state to… https://t.co/8EoB3GfEWE
— ANI (@ANI) 1589342923000
देश में अबतक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 4213 हो गई है।
87 new #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today, taking the total number of positive cases in the state… https://t.co/C4Zkemf9dc
— ANI (@ANI) 1589342540000
स्पेशल ट्रेन के जरिए अहमदाबाद से दिल्ली आईं एक महिला यात्री ने बताया, ‘यात्रा काफी अच्छी थी और मैं खुश हूं।’
Delhi: Passengers from Ahmedabad who deboarded the first train that reached New Delhi Railway Station after the loc… https://t.co/lqLCpPC16p
— ANI (@ANI) 1589342205000
बांग्लादेशः वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट के जरिए ढाका से श्रीनगर जाने के लिए ढाका इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंचे 169 भारतीय छात्र।
Bangladesh: 169 Indian students queue at Dhaka International Airport to board the special Air India repatriation fl… https://t.co/yfFEfEP28W
— ANI (@ANI) 1589342157000
देश में कोरोना के कहां कितने मरीज, यहां देखिए पूरी लिस्ट
बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,525 नए मामले सामने आए हैं और 122 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।
Spike of 3525 #COVID19 cases and 122 deaths in the last 24 hours; total positive cases in the country is now at 742… https://t.co/YGRFe8k0eq
— ANI (@ANI) 1589341180000
भारत में कोरोना के अबतक 74,281 केस सामने आए हैं जिनमें से 2,415 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24,386 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बिहार के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन (पटना) से चली स्पेशल ट्रेन यात्रियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। बता दें कि 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ रेलवे ने अपनी सेवा कल से बहाल कर दी है।
Delhi: A special train carrying passengers from Rajendra Nagar Terminal railway station, Patna (Bihar) reaches New… https://t.co/GMsMOi9zqB
— ANI (@ANI) 1589340175000
लॉकडाउन-4 भी आएगा, उसमें क्या-क्या होगा, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिए ये संकेत
पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है। विश्वभर में लाखों लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं। अब सबको इंतजार है कि कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द बाजार में आ जाए। हालांकि विशेषज्ञ अब वैक्सीन को लेकर भी आगाह कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन खोज लेना ही महामारी को खत्म करने के लिए काफी नहीं होगा।
गुजरात के साबरमती रेलवे स्टेशन से चली स्पेशल ट्रेन यात्रियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। बता दें कि 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ रेलवे ने अपनी सेवा कल से बहाल कर दी है।
Delhi: A special train carrying passengers from Sabarmati railway station (Gujarat) reaches New Delhi Railway Stati… https://t.co/XI0bJDytwv
— ANI (@ANI) 1589336932000
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए कल तेलंंगाना से झारखंड लौटा एक व्यक्ति कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया।
A person who had returned to Jharkhand from Telangana by Shramik special train tested positive for #Coronavirus las… https://t.co/VwWDRMFLhO
— ANI (@ANI) 1589336290000
कोरोना वायरस लाॉकडाउन की वजह से शुरू हुईं मजदूरों की दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार ने प्रवासी लोगों की मदद को ट्रेनें जरूर चला दी हैं लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें इसमें सीट मिलना दूर की कौड़ी नजर आ रही है। ऐसा ही एक परिवार घर जाने के लिए पैदल निकल पड़ा है। इन्हें बिहार जाना है, दूरी कुल 1600 किलोमीटर का है, जिसमें से परिवार 500 किलोमीटर का सफर तय चुका है।
इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि जो हजारों लोग काम पर लौटे हैं, वे कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं। हाल के आंकड़ों में पता चला है कि मीट पैकिंग और मुर्गी पालन से जुड़ा कार्य जहां होता है, वहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ गया है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 80 हजार के पार जा चुकी है। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इकॉनमी ग्रोथ के लिए लॉकडाउन खोलने पर अमादा हैं। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इकॉनमी को खोल दिया जाए और लोग काम पर वापस लौटें।
एक महिला प्रवासी मजदूर गर्भवती थीं। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते वह महाराष्ट्र में नासिक से सतना स्थित अपने गांव वापस लौट रही थीं। इसी दौरान उन्होंने रास्ते में बच्चे को जन्म दे दिया। महिला के पति ने कहा, ‘नवजात के जन्म के बाद हमने दो घंटे आराम किया, फिर तकरीबन 150 किलोमीटर तक पैदल दूरी तय की।’
MP: A pregnant migrant worker who was walking back to her village in Satna from Nashik in Maharashtra amid… https://t.co/8BaOK8fJBL
— ANI (@ANI) 1589333578000
राजस्थान: 1000 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र में पुणे से मंगलवार को जोधपुर पहुंची।
मदुरै डिविजन में पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन तिरुनलवेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (तमिलनाडु) से 12 मई को रात के 10 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन बेतिया (बिहार) 15 मई को सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे पहुंचेगी। तकरीबन 1332 प्रवासी और स्टूडेंट्स इस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। ये सभी लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए थे। इस बात की जानकारी दक्षिणी रेलवे की ओर से दी गई।
The first ‘Shramik special train' in Madurai division left from Tirunelveli Junction railway station (Tamil Nadu) a… https://t.co/avYtOZFhBc
— ANI (@ANI) 1589311659000
12 मई को इंदौर में 91 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2107 हो गई है। 12 मई को तीन लोगों की मौत के बाद यहां मृतकों की कुल संख्या 95 हो गई है। इस बात की जानकारी इंदौर चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर प्रवीण जाड़िया ने दी।
मुरादाबाद एडीएम राजेश कुमार ने कहा, ‘असलतपुरा एक हॉटस्पॉट है, ऐसे में किसी को भी यहां से जाने की इजाजत नहीं है। हम बिहार सरकार से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, जैसे ही हमें अनुमति मिल जाती है, इन मजदूरों को भेज दिया जाएगा।’
Moradabad: Migrant labourers from Bihar gathered at Asalatpura demanding arrangements to return home. Rajesh Kumar,… https://t.co/6m2dlZHiOz
— ANI UP (@ANINewsUP) 1589326926000
बिहार के प्रवासी मजदूर मुरादाबाद के असलतपुरा में घर भेजे जाने की मांग को लेकर इकट्ठा हो गए।
वाराणसी के रहने वाले रामचंद्र प्रजापति कहते हैं, ‘बाजारें बंद हैं, जिसकी वजह से हम मिट्टी से बनी इन चीजों को नहीं बेच पा रहे हैं। हमें भूखे रहना पड़ रहा है, हमारे पास पैसा भी नहीं है। सरकार हमारी मदद के लिए कुछ भी नहीं कर रही है।’
वाराणसी में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों को भी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षण संस्थानों को क्वारंटीन सेंटर्स के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा: हिमंत बिस्व सरमा
असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि जो लोग भी अन्य राज्यों से यहां आ रहे हैं, वे सभी लोग 14 दिनों के क्वारंटीन के लिए तैयार रहें।
वंदे भारत मिशन के जरिए कतर में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के जरिए लाया गया। यह फ्लाइट तिरुवनंतपुरम इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
Kerala: Air India Express flight from Doha in Qatar lands at Thiruvananthapuram International Airport.… https://t.co/yMWLJjYzXC
— ANI (@ANI) 1589314878000