COVID-19 In Gujarat: डॉक्टर नहीं नाई! PPE किट पहनकर हेयरकट


Edited By Sudhakar Singh | एएनआई | Updated:

पीपीई किट पहनकर बन रही हजामत

खेड़ा

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन ने इंसान को वो दिन दिखाए हैं, जिनके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा था। सैलून इंडस्ट्री को भी कोरोना की वजह से बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं। ज्यादातर इलाकों में बार्बर शॉप्स (नाई की दुकानें) और सैलून बंद हैं। इन सबके बीच गुजरात में एक सैलून की दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। इसे देखकर आप एक बारगी सोचेंगे कि कोई डॉक्टर बाल काट रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है। यहां एक बार्बर शॉप पर पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट ) किट्स लगाकर ही हजामत बनाई जा रही है।

कोराना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए खेड़ा जिले के नाडियाद में सैलून कर्मचारी जरूरी सुरक्षा उपाय कर रहे हैं। पीपीई किट लगाकर ही यहां हेयरकट का काम हो रहा है। यही नहीं दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहक भी पूरी तरह सजग और सतर्क हैं। वे भी मास्क लगाकर ही हजामत बनवाने पहुंच रहे हैं। सैलून के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

पढ़ें: देश में 78 हजार के पार कोरोना का आंकड़ा, पूरी लिस्ट



सैलून के मालिक विशाल लिंबाचिया का कहना है, ‘हम कोरोना से बचने के लिए सरकार के सभी सुरक्षा और बचाव निर्देशों का पालन कर रहे हैं, जिससे हमारा कोई कर्मचारी या ग्राहक कोरोना संक्रमण का शिकार न होने पाए।’ यही नहीं पीपीई के एक अहम अंग माने जाने वाले सुरक्षा हेलमेट को लगाकर ही बाल काटने का काम किया जा रहा है।

पढ़ें: अहमदाबाद में 1 दिन में 10 साल से कम के 10 बच्चे पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण से बचाव में पीपीई को सबसे अहम माना जा रहा है। अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों मसलन सफाई, कचरे का प्रबंधन, सुरक्षित अंतिम संस्कार और कम्यूनिटी केयर के लिए इसको इस्तेमाल में लाया जा रहा है। पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि देश में इस वक्त रोजाना दो लाख पीपीई किट्स का निर्माण हो रहा है।

इस बीच देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस जानलेवा वायरस ने देश में अभी तक 2,549 लोगों की जान ले ली है। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 78,003 हो चुकी है। हालांकि 26,235 मरीज ठीक भी हुए हैं। गुजरात में अब तक 9,267 केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 566 मौतें हो चुकी हैं, वहीं 3,562 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में यह बीमारी ज्यादा तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 3,722 नए मरीज मिले हैं जबकि 134 लोगों की मौत हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here