ENG vs PAK: जानिए क्यों इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच समय से पहले शुरू होगा तीसरा टेस्ट


साउथैम्पटन: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया था. लगातार होती बारिश और खराब मौसम के चलते दोनों टीमें अपनी अपनी पहली पारी भी नहीं खेल सकी थी और टेस्ट ड्रॉ घोषित कर दिया गया था. अब जानकारी मिली है कि दोनों टीमों के बीच आज से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट अपने निर्धारित समय से पहले शुरू हो सकता है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तानों ने हरी झंडी भी दे दी है.

सुबह साढ़े दस बजे शुरू हो सकता है तीसरा टेस्ट

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा, “इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद, मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड और प्रसारण साझेदारों सहित विभिन्न हितधारकों के नेतृत्व में ईसीबी और आईसीसी के आगे संशोधित समय के लिए सहमत हुए हैं.”

ECB ने आगे कहा कि इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों के कप्तानों और कोचों के साथ संशोधित शुरूआत समय पर सहमति हुई है और इसे सीरीज के अंतिम मैच में लागू किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट अब सुबह साढ़े दस बजे शुरू हो सकता है.

इंग्लैंड ने नहीं किया कोई बदलाव 

उधर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान भी कर दिया है. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. वहीं सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के साथ ही इंग्लैंड के सीरीज़ हारने की संभावनाएं भी खत्म हो गई थी.

यह भी पढ़ें-

भारतीय हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार को एक बार फिर अस्पताल में किया गया भर्ती

BCCI का खिलाड़ियों को फरमान, कोरोना प्रोटकॉल को तोड़ा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here