नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश को होशंगाबाद जिले के पास एक सड़क हादसा हुआ जिसमें चार हाकी खिलाड़ियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। इसके अलावा तीन खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गये।
माालूम हो कि ये खिलाड़ी ध्यानचंद ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने इटारसी से होशंगाबाद जा रहे थे। उनकी कार होशंगाबाद के पास पलट गयी जिससे चार खिलाड़ियों ने आन स्पॉट दम तोड़ दिया। कार में बैठे तीन अन्य खिलाड़ी भी बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गये खिलाड़ियों में शाहनवाज खान, आदर्श हरदुआ, आशीष लाल व अनिकेत बताये गये है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।