Gold Price Today 3rd March 2021 : सोने के रेट में गिरावट जारी है। आज भी सोना सस्ता हुआ है। 24 कैरेट गोल्ड फरवरी में करीब 3000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। वहीं सर्राफा बाजारों में पिछले पांच कारोबारी दिनों में सोना 1034 रुपये और चांदी 2252 रुपये टूटी है। पिछले महीने चांदी 1105 रुपये कमजोर हुई थी। गोल्ड 999 यानी प्योर सोना अपने उच्चतम मूल्य से अबतक 10842 रुपये तक सस्ता हो चुका है। आज 3 मार्च को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 97 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 45412 रुपये पर खुला वहीं चांदी  620 रुपये चढ़कर 67973 रुपये प्रति किलो की दर से खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan: आने वाली है पीएम किसान की 8वीं किस्त पर लाखों लोगों की 7वीं ही है लटकी, जानें कैसे मिलेगा फंसा हुआ पैसा

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 3 मार्च 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 3 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 45412 45509 -97
Gold 995 (23 कैरेट) 45230 45327 -97
Gold 916 (22 कैरेट) 41597 41686 -89
Gold 750 (18 कैरेट) 34059 34132 -73
Gold 585 ( 14 कैरेट) 26566 26623 -57
Silver 999 67973 Rs/Kg 67353 Rs/Kg 620 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here