Home Business Gold Price Today: सोने-चांदी कीमतों में गिरावट, जानें आज कितनी सस्ती हुई चांदी

Gold Price Today: सोने-चांदी कीमतों में गिरावट, जानें आज कितनी सस्ती हुई चांदी

0
Gold Price Today: सोने-चांदी कीमतों में गिरावट, जानें आज कितनी सस्ती हुई चांदी

[ad_1]

Gold-Silver Price Today 21st May 2020: गुरुवार को सोना और चांदी एक बार फिर सस्ते हो गए। बुधवार के मुकाबले आज बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 274 रुपये गिर गया। सुबह सोना 999 का रेट 46986 रुपये पर आ गया। वहीं 23 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 47260 रुपये पर बिका था। वहीं आज चांदी के तेवर भी नरम है। सुबह के कारोबार में चांदी 655 रुपये प्रति किलोग्राम कमजोर हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 21 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु 21 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 20 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46986 47260 -274
Gold 995 46798 47071 -273
Gold 916 43039 43290 -251
Gold 750 35240 35445 -205
Gold 585 27487 27647 -160
Silver 999 47465 Rs/Kg 48120 -655

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

लॉकडाउन में बन रहे रिकॉर्ड 

पहली बार सोना 9 अप्रैल को 45201 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया। चार दिन बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और 13 अप्रैल को सोना पहुंच गया 46034 रुपये प्रति दस ग्राम पर। सोने ने इस दिन  ऑल टाइम नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन 15 अप्रैल को यह भी ध्वस्त हो गया। सोना 46534 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक और नए  शिखर पर पहुंच गया। यह भी रिकॉर्ड अगले ही दिन 16 अप्रैल को टूट गया और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हो गई 46928 रुपये।  इसके बाद 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह कीर्तिमान भी 18 मई को टूट गया। सोना 47861 रुपये पर पहुंच गया।

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here