Gold-Silver Price Today 18th May 2020: लॉकडाउन 4 के पहले दिन सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत ऑलटाइम हाई  47067 रुपये पर पहुंच गई थी। यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया।  24 कैरेट सोने का भाव आज 881रुपये उछल कर 47948 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं चांदी में  2480 रुपये का बड़ा उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 18 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

18 मई 2020 को इस भाव पर बिका सोना-चांदी

धातु 18 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 13 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 47948 47067 881
Gold 995 47756 46879 877
Gold 916 43920 43113 807
Gold 750 35961 35300 661
Gold 585 28050 27534 516
Silver 999 47515 रुपये प्रति किलो 45035 2480

लॉकडाउन में कई रिकॉर्ड बने और टूटे

पहली बार सोना 9 अप्रैल को 45201 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया। चार दिन बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और 13 अप्रैल को सोना पहुंच गया 46034 रुपये प्रति दस ग्राम पर। सोने ने इस दिन  ऑल टाइम नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन 15 अप्रैल को यह भी ध्वस्त हो गया। सोना 46534 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक और नए  शिखर पर पहुंच गया। यह भी रिकॉर्ड अगले ही दिन 16 अप्रैल को टूट गया और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हो गई 46928 रुपये।  इसके बाद 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

यह भी पढ़ें: 3 लॉकडाउन में सोना 3885 रुपये उछला, चौथे में होगा 50 हजारी!

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here