Live: 17 मई के बाद क्या होगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ पांचवीं बैठक


Edited By Chandra Pandey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

कोरोना पर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से पहले भी 4 बार बैठक कर चुके हैं

नई दिल्ली

क्या कोरोना वायरस की वजह से लागू हुआ लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) अभी और आगे बढ़ेगा? क्या कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों से बंदिशें हटा ली जाएंगी? लॉकडाउन से निकलने का प्लान यानी एग्जिट प्लान क्या हो? ऐसे ही सवालों पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 5वीं बार मुखातिब होने वाले हैं। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए (Video-conferencing of PM with CMs) होने वाली है।

अर्थव्यवस्था (Economy) को पटरी पर लाने, कोरोना को काबू में करने, धीरे-धीरे सहूलियत देने संबंधी कई मुद्दों पर गहन चर्चा के लिए यह मीटिंग कई घंटों तक चल सकती है। इस मीटिंग के बाद यह तकरीबन तय हो जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? अगर बढ़ेगा तो किस रूप में बढ़ेगा और नहीं बढ़ेगा तो वैकल्पिक रणनीति क्या होगी।

देश में कोरोना केस की बढ़ी संख्या, पूरी लिस्ट

हॉटस्पॉट्स में छूट की संभावना कम

एक दिन पहले रविवार को केंद्र ने राज्यों से कहा था कि कंटेनमेंट जोन्स का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। इससे अंदाजा लग रहा है कि अगर देशव्यापी लॉकडाउन हटाया भी गया तो कंटेनमेंट जोन्स में शायद ही कोई छूट मिले। पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा था कि अब लोगों को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा। इससे भी यही अंदाजा लग रहा है कि देशव्यापी लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा।

रिफंड, किराया, वेटिंग… स्पेशल ट्रेन पर सबकुछ

सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका

पिछली मीटिंग में कुछ मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका नहीं मिला था। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बात पर विरोध भी जताया था। इसी को ध्यान में रखते हुए इस मीटिंग में हर मुख्यमंत्री को बोलने का मौका दिया जाएगा। प्रधानमंत्री राज्यों के मुखिया से इस बात पर फीडबैक लेंगे कि 4 मई के बाद लॉकडाउन में दी गई आंशिक छूट का क्या असर हुआ है। साथ ही वह मुख्यमंत्रियों से यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि लॉकडाउन को कुछ शर्तों के साथ बढ़ाने के बारे में उनके क्या विचार हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here