Market Live: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 30900 और निफ्टी 9100 के ऊपर


घरेलू शेयर बाजार की आज हरे निशान के साथ शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 85 अंक ऊपर 30904 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,079 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 120.27 अंकों की बढ़त के साथ 30,938.88 के स्तर पर पहुंच गया था तो वहीं निफ्टी 9100 के पार हो गया था।

यह भी पढ़ें: LIVE: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,609 नए केस और 132 मौतें

शुरुआती कारोबार में  BAJAJ-AUTO    के शेयरों में जबरदश्त खरीदारी देखने को मिल रही है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में आज 4.80 फीसद की तेजी दिख रही है। वहीं इन्फ्राटेल में 3.51 फीसद तो UPL में 1.65 फीसद की तेजी है। एचडीएफसी बैंक और गेल के स्टॉक भी हरे निशान पर हैं। वहीं ग्रासिम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट और एनटीपीसी जैसे स्टॉक निफ्टी पर कमजोर दिख रहे हैं।

निवेशकों को बताना पड़ेगा कि कोरोना से कारोबार पर क्‍या पड़ा असर

सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि लिस्‍टेड कंपनियों को उनके व्यवसाय पर कोविड-19 के प्रभाव का मूल्यांकन करना चाहिए। गुणवत्ता और मात्रात्मक दोनों ही लिहाज से जुटाई गई जानकारी को निवेशकों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सेबी ने लिस्‍टेड कंपनियों से यह भी कहा है कि वह कोविड-19 के प्रभाव के बारे में जानकारी देते वक्‍त चयनात्मक नहीं हों।

बुधवार का हाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 622 अंक उछल कर 30,818.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187.45 अंक चढ़कर  9,066.55 के स्तर पर बंद हुआ।  बैंक निफ्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू, रियलटी, आईटी, मीडिया जैसे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा सेक्टर में देखने को मिली। इसमें आज 4 फीसद से ज्यादा बढ़त रही।
    

इनपुट: एजेंसी





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here