अपने तीसरे पॉइंट में निर्मला सीतारमण ने कहा कि MSME पर दिवालियापन के तहत कार्रवाई न हो ऐसे में सीमा एक लाख से एक करोड़ की गई। कोरोना वायरस की वजह से कर्ज में आईं कपंनी को डिफॉल्ट नहीं माना जाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल पर बोलीं निर्मला सीतारमण, दीक्षा के जरिए ई-कॉन्टेंट मुहैया करवाया जाएगा। वन क्लास, वन चैनल (पहली से 12वीं) की शुरुआत की जाएगी। रेडियो, कम्यूनिटी रेडियो से भी पढ़ाई में मदद ली जाएगी। दिव्यांगों के लिए विशेष शिक्षा सामग्री तैयार की जाएगी। 100 टॉप यूनवर्सिटीज को ऑनलाइन पढ़ाई की इजाजत दी गई है। मनोचिकित्सा हेल्प मनोदर्पण नाम से प्रोग्राम चलाया जाएगा।
हेल्थ सर्विस में बदलाव पर बोलीं निर्मला सीतारमण, सरकार स्वास्थ्य व्यय बढ़ाएगी। जिला स्तर के हॉस्पिटल में इंफेक्शन से होनेवाली बीमारी से लड़ने की तैयारी होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हर ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ लैब बनाई जाएंगी।
मनरेगा के लिए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये का ऐलान: नई घोषणाओं पर निर्मला सीतारमण
जरूरतमंद छात्र जिनपर इंटरनेट नहीं है वे स्वंय प्रभा डीटीएच सेवा से पढ़ सकते हैं। फिलहाल ऐसे तीन चैनल, इसमें 12 नए चैनल जुड़ेगे: निर्मला
निर्मला सीतारमण बोलीं कि भारत अब एक दिन में 3 लाख से ज्यादा पीपीई और एन95 मास्क बना रहा है। कोरोना काल में 11.08 हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टैबलेट बनाई गई हैं।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए श्रमिक ट्रेनें चलाई गई हैं। जिस राज्य ने जितनी ट्रेन मांगी उतनी दी गईं। इसका 85 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार ने उठाया।
25 करोड़ लोगों को मुफ्त में गेंहूं-चावल दिए गए: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने बताया कि 8.19 करोड़ किसानों के खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें 16 हजार 394 रुपये खर्च हुए।
आत्म निर्भर भारत योजना के बारे में अब अनुराग ठाकुर बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए।
कुल 20 करोड़ जनधन खातों में 10,225 करोड़ रुपये डाले गए: निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सबके खाते में सीधा पैसा पहुंचाकर मदद की जा रही है। ऐसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) की मदद से हो पा रहा है।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार गरीबों को तुरंत आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं, खाना पहुंचा रहे हैं।
मोदी ने कहा था कि जान है तो जहान है: निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की, उन्होंने सबसे पहले पीएम मोदी के भाषण का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कोरोना को अवसर बनाने की बात की थी।
आर्थिक पैकेज घोषणा की आखिरी किश्त की जानकारी निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर में देंगी।
अब देखना यह है कि आखिरी किश्त की घोषणा में किस सेक्टर को क्या मिलने वाला है।
आर्थिक पैकेज घोषणा की आखिरी किश्त के तौर पर वित्त मंत्री आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
FM Smt. @nsitharaman to address 5th press conference announcing Govt's roadmap towards #AatmaNirbharBharat TODAY at… https://t.co/4Lp2OxcAel
— Ministry of Finance #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) 1589685872000
चौथे चरण की घोषणा में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स, परमाणु, रक्षा, उड्डयन सेक्टर में सुधारों का ऐलान किया गया।
हर्बल खेती के प्रमोशन के लिए 4,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। लगभग 10 लाख हेक्टेयर में हर्बल प्रॉड्क्टस की खेती होगी। इससे 5,000 करोड़ की आय किसानों को होगी।
तीसरे चरण की घोषणाओं में वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र और किसानों का खास ध्यान रखा है।
दूसरे चरण की घोषणाओं में प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए लोन की सुविधा और किसानों के लिए 30 हजार करोड़ के अतिरिक्त फंड की सुविधा की बात की।
मोदी सरकार 20 लाख करोड़ रुपये के बूस्टर में हर सेक्टर और वर्ग का ख्याल रखने की कोशिश करती दिखाई दे रही है।
एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई जो कोलैक्ट्रल फ्री है। इसके अलावा सब-ऑर्डिनेट डेट के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। फंड ऑफ फंड्स के जरिए 50 हजार करोड़ रुपये इक्विटी इंफ्यूजन की भी घोषणा की गई है।
13 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकेज को लेकर पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर MSMEs और नौकरीपेशा लोगों को राहत का ऐलान किया था।
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान नाम से इस पैकेज की घोषणा की और बताया था कि यह देश को कोरोना की वजह से उपजे संकट से बाहर निकालने में मददगार साबित होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई को 20 लाख करोड़ के भारी भरकम पैकेज का ऐलान किया था।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना आर्थिक पैकेज से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…