नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
मुंबई और बेंगलुरु से रोज मिलेगी ट्रेन
Mumbai to New Delhi, Bengaluru to NDLS Special train: मुंबई और बेंगलुरु से रोज एक ट्रेन नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। दोनों ट्रेनों में 20-20 डिब्बे होंगे। मुंबई सेंट्रल से सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, पलवल होते हुए ट्रेन नई दिल्ली आएगी। बेंगलुरु वाली ट्रेन धर्मावरम, अनंतपुर, गुंटकल, सिकंदराबाद, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल, बीना, झांसी, पलवल होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
अगरतला से हफ्ते में एक दिन ट्रेन
Agartala to Delhi train, Howrah to New Delhi: हावड़ा से दिल्ली के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी। वहीं त्रिपुरा के अगरतला से सोमवार को नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। हावड़ा से निकली गाड़ी आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं (मुगलसराय), प्रयागराज, कानपुर, चिपियाना बुजुर्ग रुकते हुए नई दिल्ली आएगी। अगरतला वाली ट्रेन भी असम, बिहार और यूपी होते हुए आएगी।
नई दिल्ली से बेंगलुरु वनवे ट्रेन
Madgaon to Delhi special train, NDLS to Bangalore train: नई दिल्ली स्टेशन से एक ट्रेन 12 मई को रवाना होगी। यह वनवे ट्रेन होगी यानी रिटर्न जर्नी नहीं कर पाएंगे। वही मडगॉव के लिए दिल्ली से हर शुक्रवार और शनिवार को ट्रेन चलेगी।
चेन्नई सेंट्रल के लिए हफ्ते में दो दिन यात्रा
Chennai to Delhi train, Thiruvananthapuram to Delhi special train: नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल के बीच हफ्ते में दो दिन ट्रेन चलेगी। बुधवार, शुक्रवार को दिल्ली से जबकि शुक्रवार, रविवार को चेन्नई से। वहीं तिरुवनंतपुरम के लिए स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
सिकंदराबाद के लिए एक, रांची के लिए हफ्ते में दो ट्रेनें
Secunderabad to Delhi, NDLS to Ranchi train: नई दिल्ली से सिकंदराबाद के लिए रविवार को ट्रेन चलेगी। बुधवार को सिकंदराबाद से दिल्ली आने वाली ट्रेन रवाना होगा। रांची-नई दिल्ली के बीच हफ्ते में दो दिन ट्रेन चलेगी।
बिलासपुर वाले मंगल, शनि को पकड़ें ट्रेन
Bilaspur to Delhi train: नई दिल्ली से झांसी, भोपाल, नागपुर, रायपुर होते हुए बिलासपुर के लिए ट्रेन हफ्ते में दो दिन- मंगलवार और शनिवार को रवाना होगी। रिटर्न जर्नी सोमवार और गुरुवार को होगी।
दर्जन भर स्टेशन पर रुकेगी डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल
Dibrugarh Rajdhani special train: नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन डेली चलेगी। यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), दानापुर, बरौनी, कटिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, कोकराझार, गुवाहाटी, लुमडिंग, दीमापुर, मरियानी होते हुए डिब्रूगढ़ जाएगी।
बिहार के लिए डेली चलेगी ट्रेन
NDLS to Patna special train, Rajendra Nagar to New Delhi train time table: बिहार के राजेंद्रनगर के लिए नई दिल्ली से रोज ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, पटना होते हुए जाएगी।
दिल्ली से जुड़ेंगे 15 शहर
New Delhi to Jammu Tawi train, Bhubaneswar to New Delhi special train: नई दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए रोज ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन बालासोर, हिजली (खड़गपुर), टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं, कानपुर सेंट्रल भी रुकेगी। वहीं, जम्मूतवी के लिए जाने वाली ट्रेन लुधियाना में स्टॉपेज लेगी।