Home Breaking News Who is creating consipiracy against Yogi -पार्टी के बागियों से कैसे निपटेंगे योगी आदित्यनाथ

Who is creating consipiracy against Yogi -पार्टी के बागियों से कैसे निपटेंगे योगी आदित्यनाथ

0
Who is creating consipiracy against Yogi -पार्टी के बागियों से कैसे निपटेंगे योगी आदित्यनाथ

#UP Govt.#CM Yogi#BJP MLA# Nandkishor Gujar#Kalash yatra issue#UP Police#Loni PoliceVsMLA# Amit Shah VS Yogi#UP BJP#

एमएलए और कुख्यात बाबा मिलकर कर रहे हैं साजिश
एक बार फिर से यूपी की राजनीति में उबाल दिखने लगा है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से योगी सरकार के अंदर कुछ लोग सीएम योगी के खिलाफ लामबंद हुए थे। यह लगने लगा था कि केन्द्रीय नेतृत्व के इशारों पर योगी सरकार का तख्ता पलटने की साजिश की गयी है। लेकिन संघ के दखल से उस साजिश को नाकाम कर दिया गया। संघ का साथ मिलकर योगी मजबूत हो गये लेकिन एक बार फिर से साजिशें फिर से सक्रिय कर दी गयी हैं। गृहमंत्री शाह और योगी के बीच की तनातनी जगजाहिर है। योगी सरकार को फिर से नाकाम और कमजोर करने की साजिश दिखने लगी है।

Modi Shah & yogi are so upset about next Gen. elections due to failior of delivery in UP
Modi Shah & yogi are so upset about next Gen. elections due to failior of delivery in UP

लोनी के विधायक नंद किेशोर गुर्जर ने एक बार फिर योगी सरकार के खिलाफ सिर उठाना शुरू कर दिया है। एक विधायक ही नहीं बल्कि डासना का महंत यति नरसिंहानंद भी सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर मट्ठा डालने में सक्रिय हैं। दोनों का प्रयास है कि जनता की निगाह में प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो। ऐसे बहुत से विधायक और सांसद हैं जो केन्द्र के इशारों पर यूपी की योगी सरकार को गिराने की फिराक में जुट गये हैं।
विधायक ने किसके इशारों पर योगी को धमकाया
यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर से धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की जा रही है। एक बार फिर बीजेपी लोनी विधायक नंद किशोर गूजर विवादों में घिरते नजर आ रहे है। होली के आसपरस भाजपा ने धार्मिक कलश यात्रा का आयोजन किया। इस बात को लेकर लोनी इलाके में तनाव की स्थिति हो गयी। एक बार फिर गूजर और प्रशानस के बीच तनातनी हो गयी। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस और विधायक समर्थकों के बीच मुठभेड़ हो गयी। भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक ने मिलकर पुलिस बल पर हमला कर दिया।
सरकारी कर्मचारी ने गूजर पर मारपीट का आरोप क्यों लगाया
होली के आसपास सरकारी अफसर को अपने कार्यालय में बुलाकर सिर्फ इसलिये पिटवाया क्यों कि वो उनकी मनमानी में साथ नहीं दे रहा था। अफसर के अनुसार विधायक और उनके समर्थक लोनी के सलीम बिरयानी होटल को बंद कराने पर जोर डाल रहे थे। लेकिन अफसर ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर विधायक गूजर ने अफसर को गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया। गूजर ने कहा कि यहां हमारा कानून चलता है। हमारे हिसाब से काम करो वर्ना हाथ पैर तोड़ दिये जायेंगे। इसके बाद कार्यालय में मौजूद समर्थकों को भी अफसर की पिटायी करने को कहा। किसी तरह अफसर वहां से जान बचा कर भागने में सफल रहा। अफसर की पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहला मौका नहीं है कि विधायक पर मारपीट और गुंडागर्दी करने का आरोप लग चुका है।
एमएलए के निशाने पर पुलिस प्रशासन क्यों?

इस बीच विधायक नंद किशोर के कपड़े तक फट गये वो अपने समर्थकों समेत अनशन पर बैठ गये। इतना ही नहीं खुलेआम वो पुलिस महानिदेशक और चीफ से​क्रेटरी को चुनौती देतेे दिखे। यह पहला मौका नहीं है जब वो प्रदेश सरकार के खिलाफ आग उगल रहे हैं। यह पहले भी योगी सरकार केखिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। नंदकिशोर अपने विवादित बयानों के लिये हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अपनी राजनीति को चमकाने के लिये वो संप्रदाय विशेष को हमेशा टारगेट करते रहते हैं।
विधायक पर अराजकता फैलाने का भी आरोप
हाल में ही उन्होंने सरकारी कर्मचारी को अपने लोनी कार्यालय में बुलाया और उनकी बात न मानने पर उसे विधायक समर्थकों ने लात घूंसों पीटा। उन पर गंभीर धाराओं में केस चल रहे हैं। इतना नहीं उनपर पूर्व भाजपा महिला नेता ने रेप का भी आरोप लगाया था। इसका भी केस चल रहा है। इतना ही नहीं विधायक के समर्थन में एक तथाकथित संत यति नरसिंहानंद आ गये हैं। उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर एक बार फिर हिन्दू मुस्लिम कराने की कोशिश की है। वो खुलकर कह रहे हैं कि नंदकिशोर एक हिन्दू शेर है। योगी सरकार को उसके खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लेना चाहिये। वो हिन्दुओं को एकजुट कर धर्म की लड़ाई लड़ रहा है। कुख्यात बाबा पर पहले ही संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। फिलहाल वो जमानत पर छूटे हैं। इसके बावजूद वो सुस्लिम समाज के खिलाफ बयानबाजी कर शांतिभंग करने की साजिश में जुटे हैं।

For more information check given link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here