Home Breaking News Why Rahul Gandhi angry on PM Modi-राहुल गांधी ने क्यों साधा पीएम मोदी पर निशाना

Why Rahul Gandhi angry on PM Modi-राहुल गांधी ने क्यों साधा पीएम मोदी पर निशाना

0
Why Rahul Gandhi angry on PM Modi-राहुल गांधी ने क्यों साधा पीएम मोदी पर निशाना
Ia Rahul Gandhi strong contestant for Narendra Modi in Gen electon 2024

एक बार फिर राहुल के निशाने पर पीएम मोदी आ गये हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि एक बार फिर पीएम मोदी ने साबित कर दिया है कि हम दो हमारे दो। राहुल गांधी और कांग्रेस मोदी सरकार और मोदी के खिलाफ हमलावर हुए हैं। मामला गुजरात में मोटेरा स्पोर्टस काम्प्लैक्स से जुड़ा है।
24 फरवरी को गुजरात के मोटेरा स्पोटर्स काम्प्लैक्स का लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने किया। इस मसारोह मे यह भी ऐलान किया गया कि क्रिकेट स्टेडियम का नाम पीएम मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा जायेगा। इसी बात को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि पहले गांधी फिर पटेल की विदायी। मोदी सरकार हम दो हमारे दो के सिद्धांत पर काम कर रही है। इस समारोह में विशेष रूप से अंबानी और अडाणी समेत गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। लोगों में यह चर्चा है कि सरदार पटेल के स्थान पर नरेंद्र मोदी का नाम क्यों जोड़ा गया है। राजीतिक जगत में इस बात की काफी निंदा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here