Yes Bank FD Rates : यस बैंक (Yes Bank) सीनियर सिटीजन और सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग एफडी स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है। बैंक मौजूदा समय में 7 दिन से 10 साल तक के लिए एफडी में निवेश का मौका दे रहा है। 5 अगस्त को बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है। नई दरें लागू होने के बाद अब 7 दिन से 14 दिन के एफडी पर 3.25% का ब्याज, 46 से 90 दिन के एफडी पर 4% प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। 

वहीं, 7 महीने या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम के एफडी पर 5.25% का ब्याज मिल रहा है। 1 साल से अधिक लेकिन 2 साल से कम के एफडी पर बैंक 6% ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं लेटेस्ट ब्याज दर – 

पीएम किसान: आज किसानों के खाते में आएगी 9वीं किस्त पर इन्हें नहीं मिलेगी

सामान्य व्यक्तियों के लिए दो करोड़ से कम के निवेश पर एफडी की ताजा दरें 

7 से 14 दिन की एफडी- 3.25% 

15 से 15 दिन की एफडी – 3.50 

46 से 90 दिन – 4%

3 महीने से अधिक लेकिन 6 महीने से कम – 4.50% 

6 महीना या उससे अधिक लेकिन 9 महीने से कम – 5% 

9 महीना या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम – 5.25% 

1 साल या उससे अधिक लेकिन 18 महीने से कम – 5.75% 

18 महीना या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम – 6.00% 

3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम – 6.25% 

5 साल से दस साल तक – 6.50 

सीनियर सिटीजन के एफडी की दरें  

सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त दिया जा रहा है। नई दरों के अनुसार बैंक 3.75% से 7.25% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इससे पहले बैंक ने 3 जून 2021 को ब्याज दरों में बदलाव किया था। 

रोजाना दो रुपये से भी कम की बचत पर बुढ़ापे में पाएं 36,000 रुपये की पेंशन, जानें योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here