WhatsApp Image 2020-05-05 at 18.55.21
Punjab BJYM leader complaint against Punjabi singer to I/B Min.

जालंधर। बीते शनिवार को पंजाबी गायक रणजीत बावा द्वारा जारी मेरा की कसूर गीत में हिन्दू समाज, गऊ माता एवं अन्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब पुलिस केस की तलवार लटक रही है तो दूसरी तरफ करीब तीस घंटे बीत जाने के बाद अपराधिक मामला दर्ज करवाने की शिकायत जालन्धर से शिकायतकर्ता अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडक़र को रणजीत बावा समेत सहयोगी म्यूकिाक कम्पनियों के खिलाफ पत्र लिख इन सब की हर प्रकार की गतिविधियों पर पोलीवुड, बोलीवुड एवं सोशल मीडिया में पाबंदी लगाने की शिकायत दर्ज करवा दी है। इस बारे जानकारी देते हुए सरीन ने कहा प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले पंजाबी गायक रणजीत बावा एवं उनके साथियों के खिला$फ मुकद्दमा दर्ज करने में देरी करने से जालंधर पुलिस की कारगुकाारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके लिये मैं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह से अपील करता हूँ कि पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. के माध्यम से जालन्धर पुलिस कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दें, जिससे पंजाब पुलिस रणजीत बावा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जनता को संदेश दें जुर्म करने पर सिर्फ आम इंसान पर नहीं अमीर प्रभावसाली मुजरिस पर भी कार्रवाई होती है।
सरीन ने बताया गायक रणजीत बावा की किसी प्रकार से माफी स्वीकार नहीं की जायेगी क्योंकि उनकी मानसिकता धर्म विरोधी है जिसका सबूत है कि उन्होंने पहले अपने टवीटर अकाऊंट पर माफी लिखकर बाद में मिटा दी, दूसरा जो रणजीत बावा की माफी का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है वो रणजीत बावा के किसी निजी अकाऊंट से जारी नहीं किया गया है और उसमें भी बावा हिन्दू समाज से माफी के लिये एक शब्द नहीं बोले जो साबित करता है कि बावा की माफी का यह वीडियो सिर्फ एक शरारती चाल है। जिसे लेकर किसी भी कीमत पर हिन्दू समाज इस तरह की अवसरवादी माफी स्वीकार नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here