CApt Amrinder (1)
Cong. MP takes CM Amrinder singh said Captain has lost their mental balance

कांग्रेस की देश में कुछ प्रदेशों में सरकारें चल रही हैं उनमें पंजाब भी है। वहां भी पिछले कई दिनों से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। जहरीली शराब पीने से लगभग सवा सौ लोगों की मौत हो गयी है। एक तरफ अकाली दल,आप और भाजपा पंजाब की कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांगा जा रहा है। वहीं पंजाब के ही कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने यह कह कर पार्टी के होश उड़ा दिये कि जहरीली शराबकांड में सौ से अधिक लोगों की मौत से सीएम का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।
पिछले माह पंजाब में जहरीली देशी शराब पीने से लगभग सौ लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस कांड ने न केवल पंजाब बल्कि देश में बेचैनी उत्पन्न कर दी है। भाजपा, अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी जारी रखी है। इस शराब कांड ने पंजाब की राजनीति में भूचाल ला दिया है। कांग्रेस पार्टी से भी इस मामले में प्रतिक्रियाएं आनी लगी हैं। पंजाब के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि जहरीली शराब के धंधे में लिप्त लोगों को कांग्रेस सरकार की शह प्राप्त है। सीएम अमरिंदर सिंह पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वो शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रहे है। यह भी कहा जा रहा है कि इस कारोबार में कांग्रेसी विधायक भी लिप्त हैं जो कैप्टन के करीबी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here