New HC & Kapil Mishra
Delhi High court takes police on hate speech in election

चार नेताओं के वीडियो क्लिप जज ने देखी

पिछले कई माह से राजनी​तिक बयानों में जो गिरावट देखने को मिली है उस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नाराजगी जतायी है। हाईकोर्ट ने राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले तीन माह में हेट स्पीच के काफी मामले सामने आये हैं लेकिन किसी भी नेता के खिलाफ आज तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। हाईकोर्ट के जज ने यह भी कहा कि 1984 का दंगा दोबारा नहीं देखना चाहते हैं।

बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध व समर्थन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर सुनवायी हुई। सुनवायी के दौरान जज ने हेट स्पीच के ​एक वीडियो को चलवा कर देखा।

जज मुरलीधर ने महाधिवक्ता तुषार मेहता से कहा कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हालात काफी बदहाल हैं। सुनवायी के दौरान जज ने कपिल मिश्रा के उस भाषण के वीडियो को चलवाया जिसमें वो लोगों को भड़काने वाले बयान दे रहे थे। इस वीडियो ​को उस वक्त ​चलाया गया जब पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे वीडियो को नहीं देखा है। जज मुरलीधर ने कहा इस वीडियो को सब लोग देखें। कपिल का वीडियो देखने के बाद पुलिस अधिकारी ने सब इंसपेक्टर को भी पहचान लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here