New Thumb 02
Congress is facing internal disputes from Last year

कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को दी बधाई

नयी दिल्ली। पिछले आम चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में उथलपुथल मच गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब होने की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस कदम से पार्टी में काफी खलबली मच गयी। महीनों कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आप को अनाथ समझते रहे। राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेने के लिये मान मनौव्वल करते रहे। लेकिन राहुल अपनी बात पर अड़े रहे। आखिरकार सोनिया गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष पद पर बैठा दिया गया।

तब से लेकर आजतक किसी न किसी बात पर कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ। ताजा मामला महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन का है। मिलिंद देवरा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत के लिये बधाई देते हुए काफी तारीफ कर दी थी। यह बात अजय माकन को गवारा नहीं हुई। उन्होंने पलट कर ट्वीव किया कि केजरीवाल इतने ही पसंद हों तो पार्टी मे शामिल हो जाओ।

इससे पहले मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ और ज्यातिरादित्य सिंधिया के बीच अनबन किसी से छुपी नहीं है। एक जगह सिंधिया ने खुलआम मंच से यह कह दिया कि कांग्रेस का वचनपत्र हर हाल में लागू किया जायेगा। न होने पर मैं स्वयं सरकार के खिलाफ धरने पर बैठूंगा। इस पर कमलनाथ ने कहा कि तो बैठ जायें किसने रोका है।

ऐसा ही  कुछ हाल राजस्थान में भी ​देखने मिल रहा है। सीएम अशोक गहलौत और डिप्टी सीएम सचिन पाइलेट के ​बीच परस्पर विरोधी बयानबाजी सुनने को मिलती है। स्थिति यह है कि कांग्रेस राजनीतिक वि​पक्षयों से निपटे कि अंदरूनी कलह को निपटाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here