GUWAHATI,INDIA - MARCH 12, 2020 - Travelers wear masks as a preventive measure against coronavirus at a Railway Station in Guwahati - PHOTOGRAPH BY Anuwar Ali Hazarika / Barcroft Studios / Future Publishing (Photo credit should read Anuwar Ali Hazarika/Barcroft Media via Getty Images)

देश भर में 527 मरीज परीक्षण में कोरोना से पीड़ित मिले
पिछले एक माह से पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर जारी है। चीन के बाद
सबसे ज्यादा कोरोना का कहर इटली पर देखा जा रहा है। भारत में भी अब तक
527 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित पाये गये हैं। कर्नाटक, दिल्ली के बाद अब
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गयी
है। इसकी पुष्टि सरकारी अमले द्वारा की गयी है। यह व्यक्ति कस्तूरबा
गांधी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहा था। भारत में 32 देशों के
पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गयी है। हालात खराब होत देख पूरे देश में लॉक डाउन के हालात हो गये हैं। 548 शहरों में कफ्र्यू लगा दिया गया है।
भारत में केन्द्र समेत लगभग सभी प्रदेश सरकारों ने भीड़भाड़ वालों में
होने वालों आयोजनों और समारोहों पर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार ने भी
सिनेमा हाल, इवेंट पब और जिम्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह भी सुनने
में आ रहा है कि दिल्ली सरकार साप्ताहिक बाजारों पर भी रोक लगाने जा रही
है। केवल शादी विवाह समारोहों में ही 50 से अधिक लोगों को मौजूद रहने की
छूट दी गयी है। सरकार ने लोगों यह भी अपील की है कि हो सके तो एक दो माह
के लिये विवाह कार्यक्रम टाल दें। ताकि कोरोना वायरस के फैलने की आशंका न
रहे।
कुछ लोगों का मानना है कि मीडिया में इस बात को बहुत ज्यादा तूल दिये
जाने से कुछ व्यवसायिक मानसिकता के लोग अपना धंधा चमकाने में जुट गये है।
जिन मास्क और सेनिटाइजर को लोग कौड़ियों के दाम नहीं पूछते थे उन्हीं
वस्तुओं की कालाबाजारी शुरू हो गयी है। 50 रुपये के मास्क के लोग 200
रुपये तक वसूल रहे हैं। वहीं 100 एमल सेनिटाइजर की बोतल के 200 से 250
रुपये तक वसूले जा रहे हैं। ब्रांडेड कंपनी के सैनिटाइजर और महंगे बेचे
जा रहे हैं।
इन सब वस्तुओं की मांग मैट्रो सिटीज में बढ़ रही है। छोटे शहरो और कस्बों
कोरोना वायरस का कोई विशेष प्रभाव नहीं देखा जा रहा है। लोगों का मानना
है कि कोरोना वायरस का कुद हद तक प्रभाव माना जा सकता है वो भी मीडिया
में इतना तूल देने की वजह से। लेकिन कोरोना का इतना अधिक प्रचार मीडिया
में दिखाये जाने से भी लोगों में घबराहट होती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here