kamlesh family
Kamlesh Murder case turned new angle, Mother Kusum reveal in media that BJP leader and yogi is killer of my son

नयी दिल्ली। दो दिन पहले हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की यूपी के राजधानी में सरेआम चाकू और गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मामला गहराता देख यूपी सरकार और पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सक्रियता दिखाई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मृतक के परिजनों से मिलने महमूदाबाद उनके पैतृक गांव पहुंचे। लेकिन वहां उनका काफी विरोध हुआ। लोगों का कहना था कि जब तक योगी नहीं आयेंगे वो अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। लेकिन बहुत समझाने बुझाने पर मृतक कमलेश का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की मां के बयान अब खबरिया चैनलों पर चलाया जा रहा है जिसमें वो बेटे की हत्या का जिम्मेदार सीधे तौर पर योगी और सीतापुर के स्थानीय भाजपा नेता और उसके बेटे पर लगा रही है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र की एटीएस टीम को भी इस मामले की तह में जाने के लिये कहा गया है। यूपी पुलिस के अनुसार 2015 में कमलेश ने पैगंबर साहब के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी की थी उससे मुस्लिम समाज में काफी गुस्सा था उसी के चलते कमलेश की हत्या की गयी है। लेकिन स्थानीय लोगों को पुलिस की बातों पर यकीन नहीं हो रहा है।

लेकिन कमलेश की मां कुसुम का तो कहना है कि उसकी हत्या पकड़े गये आरोपियों ने नहीं की है। उसकी हत्या तो भाजपा के नेता शिव कुमार गुप्ता और उसके बेटे ने की है। उसके बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन वीडियो में वो साफ कह रही हैं कि उन्हे यूपी सरकार और उनकी पुलिस पर कतई भरोसा नहीं है। उनके बेटे की हत्या यूपी के सीएम योगी ने करवायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here