बीते दिनों कपिल शर्मा शो में दिखाए गए एपिसोड में चित्रगुप्त के ऊपर की गई टिप्पणी के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ का विरोध किया जा रहा था.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में भगवान चित्रगुप्त पर की गई टिप्पणी के लिए कायस्थ समाज से माफी मांगी है. कॉमेडियन ने अपनी बातों को रखने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है.

कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, “प्रिय कायस्थ समाज, 28 मार्च 2020 को प्रसारित हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ के एपिसोड में श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने और अपनी टीम की तरफ से आप सब से माफी मांगता हूं. हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. आप सभी खुश रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें. ईश्वर से यही कामना करता हूं प्यार एवं आदर सहित नमस्कार.”

बीते दिनों कपिल शर्मा शो में दिखाए गए एपिसोड में चित्रगुप्त के ऊपर की गई टिप्पणी के चलते कपिल शर्मा शो का विरोध किया जा रहा था. इसका संज्ञान लेते हुए कपिल शर्मा ने हाल ही में ट्वीट करके कायस्थ समाज से माफी मांगी है. 

उल्लेखनीय है कि कॉमेडियन इन दिनों काफी चर्चा में है.  हाल ही में खबर आई थी कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर आने वाले दिनों में एक साथ नजर आ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कुछ समय पहले की बात है. इसके साथ ही, कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने बातचीत के माध्यम से अपनी दुश्मनी को समाप्त कर दिया. ऐसी स्थिति में, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन समाप्त होने के बाद, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे.

यहां पढ़ें

Tiktok और Youtube विवाद में ‘महाभारत’ के ‘भीष्म’ ने कैरी मिनाटी को लेकर कही ये बात

इरफान खान के बेटे बाबिल ने साझा किए अभिनेता की जिंदगी के बेशकीमती पल





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here