Home Breaking News ट्विटर ने पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप को दी चेतावनी, फ्लैग किए ट्वीट्स

ट्विटर ने पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप को दी चेतावनी, फ्लैग किए ट्वीट्स

0
ट्विटर ने पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप को दी चेतावनी, फ्लैग किए ट्वीट्स

[ad_1]

twitter warns trump first time सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter warns Donald Trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump tweets flagged) के दो ट्वीट्स पर चेतावनी दी है। ट्रंप ने इसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) में दखल बताया है।

Edited By Sudhakar Singh | एपी | Updated:

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना से निपटने को लेकर आलोचनाओं से घिरे हैं। इस बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने पहली बार ट्रंप को चेतावनी दी है। ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ ट्वीट्स को फ्लैग करते हुए फैक्ट-चेक की वॉर्निंग दी है। ऐसा पहली बार है जब सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी दी है। वहीं वॉर्निंग के बाद ट्रंप ने इसे बोलने की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया। ट्रंप ने इसे अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में दखल करार दिया है।

मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के दो ट्वीट्स पर ट्विटर की तरफ से वॉर्निंग दी गई। इनमें मेल-इन बैलट्स को फर्जी और ‘मेल बॉक्स लूट लिया जाएगा’ कहते हुए ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किए गए थे। अब इन ट्वीट पर एक लिंक आ रहा है, जिस पर लिखा है मेल-इन बैलट्स के बारे में तथ्य जानिए। यह लिंक ट्विटर यूजर्स को मोमेंट्स पेज पर फैक्ट चेक्स के लिए ले जाता है। यहां ट्रंप के अप्रमाणित दावों के संबंध में खबरें दिखती हैं।

पढ़ें: ‘US में 1 लाख की मौत और ट्रंप गोल्फ खेल रहे हैं’

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने सिलसिलेवार दो ट्वीट के जरिए ट्विटर के कदम पर निशाना साधा है। ट्रंप ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘ट्विटर अब 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी दखल दे रहा है। वे कह रहे हैं कि मेल-इन बैलट्स के बारे में मेरा बयान बड़े भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को जन्म देगा। यह गलत है। यह फेक न्यूज सीएनएन और ऐमजॉन वॉशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेकिंग पर आधारित है।’

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘ट्विटर पूरी तरह से बोलने की स्वतंत्रता पर हमला कर रहा है। एक राष्ट्रपति के रूप में ऐसा नहीं होने दूंगा।’ बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति गोल्फ खेलते नजर आए थे। इसको लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। ट्रंप ने इसके बाद मीडिया पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि फर्जी और भ्रष्ट न्यूज ने इसे ऐसे पेश किया है मानो कोई पाप किया गया हो।

Web Title twitter warns us president donald trump first time(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here