Home Breaking News दिल्ली: कीर्तिनगर झुग्गी बस्तियों में लगी भीषण आग, 20 हजार से अधिक मजदूर फंसे

दिल्ली: कीर्तिनगर झुग्गी बस्तियों में लगी भीषण आग, 20 हजार से अधिक मजदूर फंसे

0
दिल्ली: कीर्तिनगर झुग्गी बस्तियों में लगी भीषण आग, 20 हजार से अधिक मजदूर फंसे

[ad_1]

Edited By Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

5 किमी दूर से दिख रही है आग5 किमी दूर से दिख रही है आग
हाइलाइट्स

  • कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में भीषण आग लगी है जहां 20 हजार से ज्यादा मजदूर रहते हैं
  • झुग्गी में रखे सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया है, पुलिस-फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची
  • कीर्तिनगर एशिया का सबसे बड़ा फर्निचर मार्केट है, यहां रेलवे लाइन के पास स्थित झुग्गी-बस्तियों आग लगी

दिल्ली

दिल्ली की कीर्तिनगर (Kirti Nagar) स्थित झुग्गी बस्तियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है। कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में भीषण आग लगी है जहां 20 हजार से ज्यादा मजदूर रहते हैं। पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्य जारी है। झुग्गियों में रखे सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया है।

कीर्तिनगर एशिया का सबसे बड़ा फर्निचर मार्केट है। यहां रेलवे लाइन के पास स्थित झुग्गी-बस्तियों में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई है। इलाके की बिजली काट दी गई है। करीब 30 फायर टेंडर मौके पर पहुंच चुके हैं। अब आग की लपटें 5 किमी तक देखी जा सकती है।

फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम झुग्गी बस्तियों में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है। सोशल मीडिया पर घटनास्थल की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस इलाके में पहले भी आग लग चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here