दिल्ली। कहते हैं मौत और ग्राहक को कोई वक्त नहीं तय होता है। ऐसा ही एक हादसा बांदा के एक गांव में हुआ। दूल्हा और उसका भाई बरातियों समेत मंदिर के दर्शन कर के लौट रहा था। रास्ते में उनकी कार को एक तेज रफ्तार से आ रहे डंफर ने टक्कर मार दी। पूरा गांव शोक में डूब गया। उसी दिन बारात दुल्हन को विदा करा के वापस गांव पहुंची थी।मारुति वैन और डंफर की टक्कर मे मंदिर दर्शन को जा रहे दूल्हा और उसके भाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई, दूल्हन समेत 5 लोग घायल हो गए, दुर्घटना जालौन जिले के मुहम्मदाबाद गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 9.00बजे घटित हुई।
जालौन जिले के कस्बा कालपी के मोहल्ला तरीबुल्दा निवासी भगवान यादव के बेटे दीपू (24) की हाल मे ही शादी हुई थी, शुक्रवार की सुबह दीपू अपनी दूल्हन प्रतिभा ,भाई शीपू और अन्य परिवारी जनो के साथ मारुतिवैन से मंदिर जा रहा था, मुहम्मदाबाद गांव के पास सामने आरहे ओवरलोड डंफर ने वैन को टक्कर मार दी, दूल्हा दीपू ,उसका भाई शीपू चालक मोहित और रिश्तेदार अशोक की बेटी आरोही (4) की मौके पर मौत हो गई, दूल्हन प्रतिभा समेत 5 रिश्तेदार घायल हो गए, सूचना पर पहुंचे जालौन एसपी स्वामी प्रसाद,एसडीएम विकास कश्यप ,और मौके पर जालौन एसपी स्वामी प्रसाद एवं एसडीएम और सीओ पहुंचे।